जम्मू के डोडा क्षेत्र में जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए। दोनों शहीद जवानों का संबंध एक ही जिले झुंझुनू से है। वहीं जब दोनों जवानों की शहादत की खबर जिले के दोनों परिवारों को मिली तो पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। शहीद जवानों में जिले के भैसावता कलां के रहने वाले सिपाई अजय सिंह और डुमोली कलां खुबा की ढ़ाणी के रहने वाले जवान बृजेंद्र सिंह आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं।सचिन पायलट ने जताया शोक
वहीं दोनों जवानों की शहादात को लेकर कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दुख व्यक्त की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए झुंझुनूं जिले के बिजेन्द्र सिंह दौराता जी और अजय सिंह नरूका जी सहित शहीद हुए समस्त वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूं।”
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शहीद जवानों को नमन करते हुए आगे लिखा, “राष्ट्र आपके इस सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद जवानों के परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।”
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़
दरअसल, जम्मू कश्मीर के डोडा में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने रात में देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में घेराबंदी करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लगभग आधे घंटे तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद हो गए।