एग्जिट पोल को लेकर घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एग्जिट पोल को एक्जेक्ट पोल में तब्दील होने का दावा कर रही है। वहीं विपक्षी नेता इसे अफवाह और आंख में धूल झोंकने वाला बता रहे हैं। अब इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कहा किया कि 4 जून को कुछ भी हो सकता है।
बता दें कि इस बार का आम चुनाव सात चरणों में समाप्त हुआ। 1 जून को अंतिम चरण के लिए वोट डाले गए। इसी के साथ तमाम टीवी चैनलों ने अपना एक्जिट पोल सामने रखा। जिसमें सभी ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का दावा किया। इसी पर विपक्ष में घमासान मचा हुआ है।
अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “… कुछ भी हो सकता है, मैं तो ज्योतिष नहीं हूं लेकिन लोगों ने मतदान किया है और उसके मद्देनजर मोदी जी और उनकी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो चुकी है। जनता ने मोदी जी को बाहर करने के लिए मतदान किए हैं… हिंदुस्तान के आम लोगों की राय एक दूसरा बयान देती है जो है इस बार मोदी सत्ता से बाहर…”
295 सीटें जीतेगा इंडिया- जयराम रमेश
बता दें कि इससे पहले विपक्ष के कई नेता एग्जिट पोल को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। पार्टी के ही नेता और राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एग्जिट पोल को लेकर कहा, “…एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा…INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है…”
संजय राउत का अलग दावा
वहीं एग्जिट पोल पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, \”…ये कॉर्पोरेट खेल है। अगर कल हम सत्ता में होंगे और अगर हमारे पास बहुत पैसा होगा तो हम भी जो मन चाहे आंकड़ा निकाल सकते हैं। INDIA गठबंधन 295-310 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है…महाराष्ट्र में हम 35+ सीटें जीतने जा रहे हैं और हम जीतेंगे।\”