लोकसभा चुनाव के परिणाम सभी को चौंकाने वाले रहे. बीजेपी को उम्मीद से बहुत कम सीटों में जीत मिली तो कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा रहा. एनडीए के कमजोर होते ही मुस्लिम उम्मीदवारों की स्थिति भी थोड़ी ठीक हुई है. 543 सीटों में से अलग – अलग पार्टियों ने 78 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था जिसमें से 22 प्रत्याशी ही जीत सके. बीजेपी ने मात्र एक मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया था हालांकि वो भी चुनाव हार गए.
ये था बीजेपी का एक मात्र मुस्लिम प्रत्याशी
साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद बीजेपी की आलोचना भी हुई थी. हालांकि इस बार भाजपा ने केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से डॉ. अब्दुल सलम को टिकट दिया था. सलम इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के मोहम्मद बशीर से हार गए. बशीर को 6,44,006 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर में मोहम्मद बशीर 3,43,888 मत के साथ रहे. सलम तीसरे नंबर में रहे उन्हें 85 हजार 361 वोट मिले.
22 मुस्लिम प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
इस लोकसभा में कुल 78 प्रत्याशी मुस्लिम थे. जिसमें से 22 लोगों ने जीत दर्ज कर संसद भवन का सफर तय किया. बात करें बड़े चेहरों की तो पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम है जिन्होंने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में कांग्रेस के दिग्गज अधीर रंजन चौधरी को हराया है. वहीं समाजवादी पार्टी की इकरा चौधरी ने यूपी की कैराना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.