IPS मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT गठित करेगी जांच
रायपुर: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले पर कहा कि अंदरूनी बस्तर में बहुत अच्छा कवरेज करने के लिए मुकेश चंद्राकर बहुत मेहनत कर रहे थे। ये जो हत्या हुई है वह कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के षड्यंत्र से हुई है। पुलिस ने FIR की है। 11 सदस्यीय SIT का गठन करके। इस प्रकरण की जांच की जाएगी। आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनके बैंक खातों को भी होल्ड किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर जो फरार है, उन्हें पकड़ने के लिए 4 अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि मामले की जांच कर 4 सप्ताह के भीतर चालान पेश किया जाए और हम जल्दी ट्रायल के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे। अभी 3 गिरफ्तार हो चुके हैं और 1 फरार है, उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
आरोपी सुरेश चंद्राकर को पकड़ने 4 टीमें जुटी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ये भी कहा कि मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पुलिस ने कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को हिरासत में लिया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले की गहनता से जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IPS मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT का गठन किया गया है। फरार कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर को पकड़ने के लिए 4 अलग-अलग टीमें अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही हैं। हम मामले की जल्द ट्रायल के लिए पूरी कोशिश करेंगे। हत्या का सरगना कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर वह कांग्रेस का प्रदेश का पदाधिकारी है।