किसान आंदोलन लगातार देश में चर्चा की विषय बना हुआ है। अनेक प्रदेशों के किसान एमएसपी के मुद्दे को लेकर सरकार से खफा नज़र आ रहे है। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में बड़ा बयान दिया। चौहान ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। यह मोदी की गारंटी है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा।
मोदी की हर गारंटी पूरी करेंगे: शिवराज सिंह चौहान
राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, में सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। यह मोदी सरकार है और मौदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।
चौहान ने अपने जवाब के दौरान कांग्रेस पर भी ज़ोरदार निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि, जब हमारे मित्र सरकार में थे तो उन्होंने रिकॉर्ड पर कहा था कि वो एमएस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं कर सकते। विशेषकर फसल की लागत से 50 प्रतिशत अधिक देने से मना कर दिया। मेरे पास इसका रिकॉर्ड है। चौहान ने अपने दावे के समर्थन में पूर्व कृषि मंत्री, राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया, कृषि मंत्री शरद पवार और केवी थॉमस का हवाला दिया।
कांग्रेस ने नहीं किया किसानों का सम्मान
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने कभी किसानों का सम्मान नहीं किया। लाभकारी मूल्यों के लिए किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। में सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि, 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उपज लागत पर 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना करने का फैसला लिया है।