हल्द्वानी: नगर निगम मेयर पद और पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता सुबह लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र की सरकार को चुनने के लिए वह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं उनका कहना है कि शहर का विकास हो सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, बरसातो में नालियों में बहने वाले पानी से निजात मिले, गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को समय पर मिले इसको लेकर वह लोग वोट डालने आए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस से ललित जोशी तो बीजेपी से गजराज बिष्ट मैदान में है। वहीं 60 वाट में पार्षद पद के लिए 238 पार्षद उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी
जनपद रुद्रप्रयाग की 1 नगरपालिका एंव 4 नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है।मतदाता धीरे धीरे वोट डालने अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुँने लगे हैं।कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।जनपद में एक नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं चार नगर पंचायतों में कुल 18,237 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9,427 तथा महिला मतदाता 8,810 हैं।,जो आज अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशीयों की किस्मत का फैसला करने हेतु वोटिंग करेगें।जनपद में एक नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में कुल 7837 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 4199 तथा महिला मतदाता 3638 हैं। जो कि अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशीयों के किस्मत का फैसला करेंगें।
टिहरी जनपद में नगर निकाय चुनाव में 4 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायतों में मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ शुरू।
सुबह से ही मतदाताओं की मतदान करने के लिए लगी लाइन।
पौड़ी : निकाय चुनाव का मतदान आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है जहां पर मतदाता सुबह से ही मतदान करने के लिए लंबी कतार लगाकर खड़े हो गए। वहीं मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।वहीं प्रशासन की तरफ से शांतिपूर्व तरीके से मतदान कराने लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम किए गए है।