By: Vandana Rawat
UP Revenue Department Review: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के राजस्व विभाग के सभी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व से जुड़े सभी मामले-चाहे वह पैमाइश, नामांतरण, वरासत या आबादी दर्ज करने से संबंधित हों-सिर्फ मेरिट के आधार पर निपटाए जाएँ और लंबित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
UP Revenue Department Review: रोवर आधारित पैमाइश और डिजिटलीकरण पर जोर
मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में रोवर आधारित पैमाइश प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। इसके लिए रोवर की खरीद, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और प्रक्रिया को धरातल पर उतारने हेतु स्पष्ट फ्रेमवर्क तैयार करने को कहा। नामांतरण और वरासत के मामलों को ऑटो मोड पर लाने के निर्देश भी दिए गए ताकि नागरिकों को सुगम और पारदर्शी न्याय मिल सके।

भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी लाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे विभागीय निगरानी सरल होगी और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। धारा-80 के अंतर्गत भू-उपयोग परिवर्तन प्रक्रिया को भी सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।
UP Revenue Department Review :जन समस्याओं के निस्तारण और प्रमाण पत्र सेवाओं में सुधार
मुख्यमंत्री ने राजस्व परिषद स्तर पर कॉल सेंटर जैसी प्रणाली विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसी शासकीय सेवाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने पर बल दिया।

शीतलहर और रैन बसेरों की व्यवस्थाएँ
प्रदेश में जारी शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के सुचारु संचालन, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी कार्य मिशन मोड में युद्धस्तर पर पूरे किए जाने होंगे।
UP Revenue Department Review: माघ मेला और श्रद्धालुओं की सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने माघ मेला से जुड़े प्रमुख जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के आवागमन, घाटों और मंदिर परिसरों की स्वच्छता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, महिला सुविधाएँ और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्थिति में अराजकता न फैले और श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में स्नान और पूजा कर सकें।
यह खबर भी पढ़ें: Bhadrauli News: कड़ाके की ठंड में प्रशासन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, 25 लोगों को मिली राहत

डॉ. आंबेडकर स्मारकों की सुरक्षा और पंचायत सुधार
ग्राम पंचायतों में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों और स्मारकों की सुरक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग के सहयोग से बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। लेखपालों को पंचायत सचिवालय में कार्यालय स्थापित कर जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश भी दिया गया।





