हरपालपुर ब्लॉक के ककरा उर्वरक वितरण केन्द्र में उस समय बवाल हो गया, जब 300 बोरी खाद के लिए करीब 700 लोग पहुंच गए। इकनौरा के काश्तकार सुखेंद्र सिंह के अनुसार, तीन दिन से सैकड़ों किसान केंद्र पर खाद की आस लेकर पहुंचे और निराश लौटे। गुरुवार को ककरा केंद्र पर 300 बोरी खाद की खेप पहुंची। लेकिन, मौके पर किसान सात सौ पहुंचे। नाउम्मीदी दिखी तो किसान कटरा-बिल्हौर हाई-वे पर जुट गए और जाम लगा दिया। किसानों ने केंद्र प्रभारी पर खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगाते नारेबाजी करने लगे। देखते देखते किलोमीटरों लम्बा जाम लगा गया। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने मौके पर पहुंच डैमेज कंट्रोल किया। उन्होंने बमुश्किल किसानों को समझा बुझा हाई-वे से हटाया। बाद में उपलब्ध 300 बोरी में एक एक किसानों को बांटी गई। किसानों का दर्द ये है, गेहूं की बुवाई के लिए तैयार खेत सूख रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि झूठ की फसल में आश्वासनों की खाद डाल रहा है।
भारतीय किसान यूनियन (दशहरी) के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने पीसीएफ के ककरा केंद्र पर तैनात सचिव भूप सिंह यादव पर सरकारी डीएपी की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। कहा, भूप सिंह निर्धारित मूल्य से अधिक पर डीएपी किसानों को दे रहे हैं। वह, खाद माफिया को टोकन बांट रहे हैं। प्रमोद ने भूप सिंह पर कार्यवाही की मांग की है। कहा, किसान परेशान है, रबी बुवाई पिछड़ रही है। कार्यवाही नहीं होने पर पंचायत बुला आंदोलन की चेतावनी दी है।