केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निर्माणाधीन ग्वालियर रेलवे स्टेशन की साइट विजिट, जल्द पूरे करवाने के दिए निर्देश

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastava

ग्वालियर। केन्द्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज, रविवार को निर्माणाधीन ग्वालियर रेलवे स्टेशन का साइट विजिट किया और वहाँ चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत के साथ बन रहा है ग्वालियर स्टेशन : सिंधिया

सिंधिया ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण कार्यों का निरक्षण करते हुए कहा कि स्टेशन का निर्माण ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे स्टेशन की फ्लोरिंग में ग्वालियर के प्रसिद्ध पत्थर का उपयोग हो और स्टेशन का हर कोना हमारी धरोहर का संदेश दे। सिंधिया ने कहा कि स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे डिजिटल सूचना प्रणाली, स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय और दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के सहयोग से ग्वालियर रेलवे स्टेशन देश के श्रेष्ठ वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में अपनी पहचान बनाएगा।

सिंधिया के मुख्य प्रोजेक्ट्स में से एक है ग्वालियर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण
ज्ञात रहे की केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 2022 में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का कार्य स्वीकृत कराया था। ये प्रोजेक्ट क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सिंधिया के मुख्य एवं बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक है। केंद्रीय मंत्री ने आज हर हर कार्य की समीक्षा कर कार्यवार समय सीमा निश्चित करते हुए समय सीमा के अंदर काम के पूरे होने के निर्देश भी दिए।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा ग्वालियर रेलवे स्टेशन
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन का रूपांतरण नई गति और नई दृष्टि के साथ हो रहा है। ग्वालियर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर के रेलवे स्टेशन को भी उसी स्तर की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएँ विकसित की जा रही हैं। साथ ही पार्किंग, कनेक्टिविटी और सुरक्षा की दृष्टि से भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

यात्रियों को सांस्कृतिक धरोहर की होगी अनुभूति
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण केवल ढांचागत बदलाव नहीं है, बल्कि यह इस क्षेत्र की पहचान और गौरव से जुड़ा हुआ है। जब यात्री यहां आएंगे, तो उन्हें आधुनिकता के साथ-साथ ग्वालियर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की अनुभूति भी होगी।

निर्धारित समय सीमा में पूरा होगा कार्यः सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि इस परियोजना का लाभ न केवल ग्वालियर के नागरिकों को मिलेगा, बल्कि यह पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा। इस अवसर पर सिंधिया ने यह भी आश्वस्त किया कि परियोजना निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी होगी और ग्वालियर स्टेशन एक विशस्तरीय स्टेशन बनकर देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेशनों में गिना जाएगा।

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ