Mohit Jain
अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने इस टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। खास बात यह है कि स्क्वाड में शामिल वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी नहीं दी गई है, बल्कि वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

आयुष म्हात्रे बने अंडर 19 एशिया कप के कप्तान
युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इस टीम की कप्तानी दी गई है। वहीं विहान मल्होत्रा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयुष म्हात्रे इस वक्त 18 साल से अधिक और 19 साल से कम हैं, इसलिए उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है। वहीं वैभव सूर्यवंशी अभी करीब 14 साल के हैं।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसके अलावा बाकी दो टीमों का खुलासा अभी बाकी है। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं, जबकि चौथी टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.bcci.tv/articles/2025/news/55556295/india-s-u19-squad-for-acc-men-s-u19-asia-cup-announced
14 दिसंबर को भारत-पाक मुकाबला तय
टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर से करेगी। हालांकि भारत का पहला मुकाबला किस टीम से होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान की युवा टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला अंडर 19 एशिया कप का मुख्य आकर्षण होगा।
यह खबर भी पढ़ें: WPL ऑक्शन: भारत की चैंपियन महिला क्रिकेटरों पर लगी ₹22.65 करोड़ की बोली, दीप्ति और श्री चरणी ने बनाई बड़ी छाप
भारतीय अंडर 19 टीम (खिलाड़ी सूची)
- कप्तान: आयुष म्हात्रे
- उपकप्तान: विहान मल्होत्रा
- मुख्य खिलाड़ी: वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज
- स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बीके किशोर, आदित्य रावत





