Mohit Jain
U19 World Cup 2026: पहली टीम टूर्नामेंट से बाहर, ग्रुप-D से 3 टीमों ने सुपर-6 में बनाई जगह: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में सुपर-6 की रेस और रोमांचक हो गई है। 21 जनवरी तक कुल 7 टीमें अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि तंजानिया टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
ग्रुप-D से तीन टीमों ने किया क्वालिफाई
ग्रुप-D से अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने सुपर-6 में जगह बना ली है। यह पहला ग्रुप है, जिसकी तीनों क्वालिफाइंग टीमें तय हो चुकी हैं। तंजानिया अपने तीनों मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

U19 World Cup 2026: अब तक सुपर-6 में पहुंची टीमें
अब तक सुपर-6 में जगह बनाने वाली 7 टीमें हैं-
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज।
अब भी 5 टीमों का क्वालिफिकेशन तय होना बाकी है।
इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत
इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 252 रन से हराकर ग्रुप-C में टॉप स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में बेन मेयस ने 117 गेंदों में 191 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 404 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
Another polished all-round showing sees England make it three wins on the trot at the #U19WorldCup 2026 🤩 🏴
— ICC (@ICC) January 21, 2026
📝: https://t.co/RfNBxS7PGD pic.twitter.com/LpP35g8Spu
अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से हराया
अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से हराकर ग्रुप-D में शीर्ष स्थान हासिल किया।
नूरिस्तानी ओमरजई ने 5 विकेट लिए, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए फैसल खान ने नाबाद 54 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें: IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में टीम इंडिया का धमाका – न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर बनाया नया T20I रिकॉर्ड
U19 World Cup 2026: टूर्नामेंट का फॉर्मेट
ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर-6 में पहुंचेंगी, जहां 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।





