BY: Yoganand Shrivastva
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अमेरिका के बाहर निर्मित सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। ट्रंप ने इस निर्णय को अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को बचाने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है।
यह घोषणा ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के माध्यम से की, जिसमें उन्होंने लिखा कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री तेजी से गिरावट की ओर बढ़ रही है और विदेशी देशों की नीतियां इसके पीछे जिम्मेदार हैं। ट्रंप के अनुसार, ये देश अमेरिकी स्टूडियो और निर्माताओं को बाहर का रुख करने के लिए आकर्षित कर रहे हैं, जिससे घरेलू फिल्म सेक्टर कमजोर होता जा रहा है।
राष्ट्रहित से जोड़ा मुद्दा
ट्रंप ने इसे केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय भी बताया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मनोरंजन का मामला नहीं है, बल्कि इससे जुड़ा है अमेरिका का कल्चर, प्रोपेगेंडा और वैश्विक प्रभाव। दूसरे देश संगठित रूप से हमारी इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
अब सिर्फ ‘अमेरिका में बनी फिल्में’ चाहिए
अपने पोस्ट में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को निर्देश दिया है कि जो फिल्में विदेशी जमीन पर बनाई गई हैं, उन पर 100% टैरिफ लगाया जाए। उन्होंने जोर दिया कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका में बनने वाली फिल्मों को ही प्राथमिकता दी जाए।
पहले भी लगा चुके हैं टैरिफ
ट्रंप पहले भी चीन और भारत समेत कई देशों पर आयात शुल्क लगा चुके हैं। अप्रैल 2025 में उनके टैरिफ फैसले का असर वैश्विक बाजारों पर भी दिखा था, जिसमें चीन को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था।
लाल किले पर अधिकार की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, CJI बोले – ‘अवास्तविक’..यह भी पढ़े