
Mohit Jain
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली के अवसर पर दीये जलाए और भारतीय समुदाय को पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान व्यक्ति बताते हुए उनसे बातचीत का भी दावा किया।
दिवाली समारोह में प्रमुख हस्तियां
ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय समुदाय के साथ दीया जलाया। इस कार्यक्रम में एफबीआई निदेशक काश पटेल, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
ट्रंप ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “दीये की लौ हमें ज्ञान के मार्ग पर चलने और आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देने की याद दिलाती है।”

पीएम मोदी से बातचीत का दावा
ट्रंप ने कहा, “मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार पर चर्चा की। वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों से मेरे अच्छे मित्र बने हैं।”
हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई।
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump says, "We are forging peace all over the world… We're getting everybody to get along. I just got a call from the Middle East. We're doing very well there. We have many countries signed on to peace in the Middle East, and nobody… pic.twitter.com/NPBfzwsArV
— ANI (@ANI) October 21, 2025
मध्य पूर्व और हमास पर ट्रंप का बयान
ट्रंप ने कहा कि वे पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमास की हिंसक गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर समझौते का सम्मान नहीं किया गया, तो इसका जल्दी निपटारा किया जाएगा।
ट्रंप ने दिवाली के संदेश में भारत और भारतीय अमेरिकी समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताया।