DM और SP मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू जारी
रिपोर्ट: सरताज हुसैन | लोकेशन: फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जिले के थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। निर्माणाधीन प्लाट में निहास की खुदाई के दौरान पड़ोसी की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राघव दुबे निवासी अंडियाना के प्लाट में निहास की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान 50 वर्षीय राजमिस्त्री रंजीत पुत्र राजाराम जाटव निवासी बढ़पुर एवं 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी अंडियाना कार्यरत थे। अचानक पड़ोस में स्थित पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की दीवार गिर पड़ी, जिससे दोनों मिस्त्री मलबे में दब गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रभात वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं एसडीएम सदर रजनीकांत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। मलवे को हटाने का कार्य जेसीबी के जरिए किया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और निर्माण स्थल पर काम कर रहे अन्य मजदूर घटना के बाद वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विधिक जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन की अनदेखी का गंभीर उदाहरण भी है।
15 अप्रैल 2025 का राशिफल: मेष से मीन तक जानें आज का हाल, किस राशि पर क्या होगा ग्रहों का प्रभाव?