देश की राजधानी में इन दिनों धमकी का सिलसिला जोरों पर है। अज्ञात बदमाश आए दिन धमकी देने में लगे हैं, जिसकी वजह से प्रशासन का समय और पैसा दोनों बर्वाद हो रहा है। बता दें कि 5 दिन पहले भी दिल्ली प्रशासन को धमकी दी गई थी कि 40 स्कूलों में बम लगे हुए हैं, धमकी देने वाले ने पैसों की डिमांड भी की थी। धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया गया। लेकिन गनीमत रही कि तमाम चेकिंग के बावजूद कोई बम नहीं मिला तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। धमकी देने वाले तक पुलिस पहुंच पाती उससे पहले फिर से एक और ई-मेल प्रशासन को प्राप्त होता है और इस बार स्कूलों के नाम सहित धमकी दी जाती है। जिसकी वजह से प्रशासन और अभिभावकों के फिर से हाथ पांव फूल गए। लेकिन जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इन स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएसए सलवान स्कूल मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली है। पुलिस ने चारों ही स्कूलों में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
गहन निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ई-मेल में लिखा था कि इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई रेड रूम भी हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
#WATCH | Delhi | A total of 6 schools in Delhi received bomb threat emails today: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Principal of Cambridge School Srinivaspuri, one of the schools that received bomb threat today, Madhvi Goswami says, “When I checked the mail at 5:50 am, I informed the police,… pic.twitter.com/bpLHmYUWtk