इछावर विधानसभा का एक ऐसा गांव यहां के निवासी आजादी के 76 वर्ष बाद भी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नजर आ रहे हैं इस गांव में प्रमुख समस्या रोड एवं पीने के पानी की है, जिसके लिए ग्रामीण पिछले 35 साल से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं। हम बात कर रहे हैं इछावर विधानसभा के ग्राम सेमली कला गांव की जो की मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का क्षेत्र है। वर्मा इसी विधानसभा से विधायक भी है लेकिन फिर भी ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस ग्राम पंचायत में 1122 मुस्लिम वोट एवं 372 हिंदू वोट है, ग्रामीणों का आरोप है कि, सरपंच हमारे क्षेत्र में कार्य नहीं करवा रहा है। जानबूझकर सरपंच विकास की गति को रोकते हुए कहते है कि, आपने हमें वोट नहीं दिए, इसलिए विकास कार्य भी नहीं हो पाएगा।

ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि, हमारे गांव में मुख्य श्मशान घाट की रोड बहुत ही खराब है कीचड़ युक्त रोड होने के कारण हमें साल भर बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जब भी गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे शमशान ले जाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है अंतिम वक्त में भी मृत व्यक्ति की अंत्येष्टि करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्राम में ना नाली है ना ही रोड, यहां के हेड पंप एवं पानी के बोर खराब पड़े हुए हैं, यहां बनी आंगनवाड़ी का पैसा भी सरपंच द्वारा खा लिया गया है, जिसकी वजह से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, ग्राम में एक प्राथमिक स्कूल है उसकी हालत भी जर्जर हो रही है ग्रामीणों की मांग है कि सरकार को इस गांव के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए मंत्री का गांव होने के बाद में भी हम मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर नजर आ रहे हैं जिससे हमारे जीवन व्यतीत करना बद से बदतर हो रहा है जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग भी नहीं करेंगे। इस पूरे मामले पर जब हमने गांव के सरपंच नूरबानो से चर्चा करने की कोशिश की तो उनके पति द्वारा मिलने से ही मना कर दिया ओर मोबाइल पर जवाब देने से इंकार कर दिया।