रिपोर्टर: वैभव चौधरी
धमतरी। शहर से सटे ग्राम रुद्री में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि ये चोरियां पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हो रही हैं, फिर भी चोर बेखौफ हैं। बीती रात एक बार फिर रुद्री चौक में स्थित चार दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और हजारों रुपये की नकदी के साथ-साथ खाने-पीने का सामान भी लेकर फरार हो गए।
चार दुकानों में धावा, टीन शेड उखाड़कर घुसे चोर
जानकारी के अनुसार, रुद्री चौक पर करीब दो दर्जन दुकानें स्थित हैं। इन्हीं में से चार दुकानों के ऊपर लगे टीन शेड को चोरों ने उखाड़ा और अंदर घुस गए। दुकानों में रखे नकदी के साथ-साथ बिस्कुट, नमकीन, सिगरेट, गुटखा और अन्य खाने-पीने के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया।
सुबह दुकानदारों को मिली चोरी की जानकारी
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो चोरी की जानकारी सामने आई। दुकानों के टीन शेड टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित दुकानदारों ने तत्काल रुद्री थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। रुद्री थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
लगातार चोरी से दुकानदारों में दहशत
रुद्री चौक में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि जब पुलिस थाने के पास ही दुकानें सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी इलाके की क्या स्थिति होगी? दुकानदारों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।