युवाओं के हाथों में ही सुरक्षित है विकसित भारत का भविष्य: CM डॉ. यादव

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
The future of developed India is safe in the hands of youth: CM Dr. Yadav

स्वावलंबन के लिए प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ के दिए ऋण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है। हमारा प्रदेश युवा शक्ति की नई ऊर्जा, नई उमंग से भरपूर है। यही राज्य की असली मैनपावर है, जिनके हाथों में विकसित भारत का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2025 को निवेश, रोजगार और युवाओं के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में मनाया। इस दौरान 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। कर्मचारी चयन मण्डल एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग के माध्यम से लगभग एक लाख पदों पर भर्ती तेजी से जारी है। सरकार का लक्ष्य इसे 2.5 लाख भर्तियों तक पहुंचाने का है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को रवीन्द्र भवन में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी संभागों के युवाओं द्वारा तैयार प्रादर्शों (माडल्स) के विज्ञान मेला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। युवा उत्सव का समापन 18 नवंबर को होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नृत्याचार्य पद्मश्री श्री रामलाल बरेठ को 51 हजार रुपए, शूटिंग प्लेयर श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपए एवं एथलीट सुश्री रंजना यादव को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि के चेक एवं सम्मान-पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 144 युवतियों को भारत की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा भ्रमण के लिए जा रहीं 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमारी युवा शक्ति नए-नए कीर्तिमान गढ़ रही है। मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने ओलिंपिक से लेकर अनेकों प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत में प्रदेश की बेटी सुश्री क्रांति गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग तेज गति से आगे बढ़ रहा है और एथलेटिक्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमारे युवा खिलाड़ी सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं। राज्य सरकार युवाओं के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।

भारत के युवाओं ने सभी क्षेत्रों में लगाई लंबी छलांग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का नारा दिया है। आज युवा शक्ति के माध्यम से भारत ने सभी क्षेत्रों में लंबी छलांग लगाई है। भारत विश्व की चौथी सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरे स्थान की ओर कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और उन्हें स्वावलंबी बनाना सरकार का संकल्प है। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 हजार करोड़ के ऋण प्रदान किए गए हैं, जिससे वे अपने स्वावलंबी जीवन की नींव रख सकें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो–कमाओ योजना के तहत 20 हजार से अधिक युवाओं को 41 करोड़ रुपये से अधिक का स्टाइपेंड दिया गया है। जॉब फेयर के माध्यम से 61 हजार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खेलों के क्षेत्र में प्रदेश को मिली विशिष्ट उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब “स्पोर्ट्स पॉवर” के रूप में उभर रहा है और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है।

भारत को विश्व में सिरमौर बनाने का संकल्प लें युवा

खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि युवाओं ने हर काल में क्रांति का आगाज किया है। महात्मा गांधी से लेकर भगत सिंह तक सभी महापुरुषों ने युवा अवस्था में बदलाव की शुरुआत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। युवा खेल के माध्यम से शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें, इसके लिए युवाओं को योग और खेल से जोड़ा जा रहा है। हमारे युवा विकासित भारत @2047 एवं मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत को सिरमौर बनाने का संकल्प लें।

लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध

29वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह में बुंदेलखंड के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित लोकगीत एवं श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को प्रदर्शित करते लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा युवा तबला वादक समर्थ शर्मा ने सितार के साथ जुगलबंदी पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा खेल उत्सव में प्रदेश के सभी 10 संभागों के 300 से अधिक खिलाड़ी सहभागिता कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्री भगवानदास सबनानी, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष श्री रवींद्र यति, प्रमुख सचिव खेल श्री मनीष सिंह, संचालक खेल श्री राकेश गुप्ता बड़ी संख्या में प्रदेश के सभी संभागों से आए युवा साथी और कलाकार उपस्थित थे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

भोपाल :भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4236 रुपए

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत  सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 17 नवंबर

भोपाल :भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4236 रुपए

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत  सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 17 नवंबर

बहुचर्चित छैरा शराब कांड: 24 मौतों के जिम्मेदार 14 आरोपियों को 10-10 साल की कठोर कैद, 5 साल बाद आया फैसला

संवाददाता– प्रताप सिंह बघेल मुरैना; जिले को हिला देने वाले बहुचर्चित छैरा

खाटू धाम में विकास को लेकर अधिकारियों की बैठक, पार्किंग, सुविधाएं, भीड़ प्रबंधन पर हुआ मंथन

रिपोर्ट- सुमन सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में खाटू धाम के विकास

अजयगढ़: बुंदेलखंड में अब भी ज़िंदा है पुरानी स्वागत परंपरा, खोरा गांव में अनोखा नजारा

रिपोर्ट- राजा अजयगढ़: बुंदेलखंड की धरती अपनी परंपराओं और संस्कृति के लिए

धनबाद रेलवे पार्सल कार्यालय में क्यों रखे गए हैं 500 खरगोश ?, लोगों ने किया हंगामा

धनबाद: रेलवे पार्सल कार्यालय में रविवार को उस समय हंगामा मच गया

करतला वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने तीन वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

रिपोर्ट- उमेश डेहरिया कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ. खट्टर से की सौजन्य भेंट

सिंहस्थ-2028 से जुड़ी तैयारियों एवं परियोजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा मुख्यमंत्री डॉ.

बेमेतरा तहसील परिसर में सेप्टिक टैंक में गौ माता की मौत, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज

रिपोर्टर: संजू जैन बेमेतरा: जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया के तहसील

JOB CAMP: 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी होंगे शामिल

पटना/दरभंगा: श्रम संसाधन विभाग द्वारा 19 नवंबर को दरभंगा के मिथिलांचल प्राईवेट

अंतागढ़: दोस्त को बचाने पानी में कूदा युवक, तेज बहाव में बहकर लापता

Reporter: Javed Khan, edit by: Mohit Jain अंतागढ़ ब्लॉक के मशहूर चर्रे–मर्रे

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसे से मौत: हादसे से पहले कार में नाचते-गाते दिखे पांच युवक, वीडियो आया सामने

रिपोर्ट- अरविंद चौहान ग्वालियर: रविवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच

गंगापुर में शराब दुकान हटाई गई, वार्ड में खुशी की लहर, वर्षों बाद संघर्ष को मिली जीत

रिपोर्ट: दिनेश गुप्ता अंबिकापुर के गंगापुर वार्ड में वर्षों से विवाद का

भोपाल में SIR फॉर्म के नाम पर बढ़ी साइबर ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यह मालवेयर मोबाइल में सेव डाटा,

IPL 2026: राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए श्रीलंका