मध्य प्रदेश में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम

- Advertisement -
Ad imageAd image
The film 'Homebound' made in Madhya Pradesh created a stir at the Cannes Film Festival

मध्य प्रदेश, एक बार फिर विश्व सिनेमा के पटल पर छाया हुआ है। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मध्य प्रदेश में शूट हुई और श्री नीरज घेवान द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म “होमबाउंड” को सराहना मिली है। फिल्म का “कान्स अन सर्टेन रिगार्ड” सेक्शन में प्रीमियर शो कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया। यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जो इस प्रतिष्ठित सेक्शन में चुनी गई है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों के साथ–साथ कलाकारों और दर्शकों द्वारा फिल्म की प्रशंसा करते हुए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते हुए सम्मान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, ऑस्कर विजेता, अमेरिकन फिल्म मेकर डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस के इस फिल्म से जुड़ने से इसकी अंतर्राष्ट्रीय साख मजबूत हुई है ।

यह उपलब्धि न केवल राज्य की सृजनात्मक संभावनाओं को दर्शाती है, बल्कि इसे वैश्विक फिल्म निर्माण के लिए एक पसंदीदा लोकेशन के रूप में स्थापित करती है। साल 2024 में फिल्म ‘होमबाउंड’ का बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश के भोपाल और आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक, सांस्कृतिक और शहरी परिवेश में शूट किया गया है। फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा राज्य की फिल्म अनुकूल नीतियों और फिल्म की कहानी के अनुसार उपयुक्त लोकेशनों की सफलता का प्रमाण है।

उल्लेखनीय है कि होमबाउंड फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। मध्य प्रदेश में शूट होने वाली यह उनकी पांचवीं फिल्म है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। निर्देशक नीरज घेवान हैं, इससे पहले उनके निर्देशन में बनी “मसान” फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। होमबाउंड में कलाकार ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिलने पर पूरी टीम काफी खुश है। होमबाउंड टीम ने मध्य प्रदेश में सुगम शूटिंग अनुभव के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। विभिन्न प्रकार के लोकेशनों की आसान उपलब्धता से लेकर स्थानीय समुदायों के सहयोग तक, फिल्म निर्माताओं ने प्रदेश को एक आदर्श शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में सराहा। कई सदस्यों ने भविष्य की परियोजनाओं के लिए यहां दोबारा लौटने की प्रबल इच्छा जताई है।

संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने इस उपलब्धि पर “होमबाउंड” की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की प्राकृतिक विविधता, ऐतिहासिक विरासत और सिनेमा-फ्रेंडली वातावरण ने एक बार फिर स्वयं को सिद्ध किया है। होमबाउंड जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म का हमारे प्रदेश में शूट होना और फिल्म की टीम द्वारा अनुभव की गई सहजता, हमारे फिल्म नीति और स्थानीय समुदायों के सहयोग का प्रमाण है। हमें गर्व है कि मध्य प्रदेश अब वैश्विक फिल्मकारों की पसंद बनता जा रहा है। राज्य सरकार फिल्म इंडस्ट्री को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि अधिक से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स यहां आएं।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने फिल्म “होमबाउंड” के निर्माता–निर्देशकों और कलाकारों के साथ पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि फिल्म निर्माताओं के लिए मनभावन शूटिंग स्थलों के साथ, शूटिंग फ्रेंडली स्थानीय नागरिक, फिल्म सहयोगी ईको सिस्टम, समृद्ध स्थानीय संस्कृति के साथ मध्यप्रदेश विशेष रूप से ईज ऑफ शूटिंग डेस्टिनेशन बन गया है। विशेष सहायता राशि और सिंगल विंडो फिल्म शूटिंग अनुमति प्रदान करते हुए हम स्थानीय टैलेंट को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। हम देश-दुनिया के फिल्म निर्माताओं का स्वागत करते हैं कि वे यहां आकर अपनी रचनात्मक कल्पनाओं को साकार करें। होमबाउंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि मध्य प्रदेश रचनात्मकता और सिनेमा का केंद्र भी बनता जा रहा है।

नई टूरिज्म पॉलिसी ने काम किया आसान
मध्य प्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने निर्माता–निर्देशकों का काम आसान किया है। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हुई है, वहीं सब्सिडी से निर्माता–निर्देशकों को प्राेत्साहन मिला है। मध्य प्रदेश की फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के बाद प्रदेश में 350 से अधिक फिल्में और वेबसीरीज शूट हो चुकी हैं। अब तक 12 हिंदी फिल्मों, 1 तेलुगु फिल्म और 6 वेब सीरीज को 24 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय अनुदान दिया जा चुका है। गौैरतलब है कि मध्य प्रदेश को 2022 में “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

Leave a comment

तमिलनाडु ट्रेन हादसा: स्कूल वैन से टकराई ट्रेन, दो छात्रों की मौत और कई घायल

तमिलनाडु के कडलोर जिले से मंगलवार सुबह एक बेहद दर्दनाक खबर सामने

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव: मूल निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण, बिहार युवा आयोग का गठन

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो

Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने डि मिनौर को हराया, 16वीं बार पहुंचे क्वार्टर फाइनल

सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विबंलडन 2025 में एक

मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत: डैम के खुले गेट,कई जिलों में बाढ़ का खतरा

मध्यप्रदेश में मानसून की भारी बारिश अब जानलेवा होती जा रही है।

मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल मालिक को मारा थप्पड़, मनसे नेता अविनाश जाधव हिरासत में

BY: Yoganand Shrivastva ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मराठी भाषा को

मेघालय: थाने में युवक से बर्बरता, प्यास लगी तो जबरन शौचालय का पानी पिलाया गया, जांच शुरू

BY: Yoganand Shrivastva मेघालय, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में पुलिस

एलन मस्क की राजनीति में एंट्री बन गई घाटे का सौदा, टेस्ला के शेयर गिरे

दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क के लिए राजनीति

ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका, अमेरिका लगाएगा 35% टैरिफ, 14 देश और भी निशाने पर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए

दिल्ली-NCR में पकड़ी गई 5 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर विशेष: जब दोस्ती को बदनामी से ऊपर रखा

आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि है। 8 जुलाई

ब्रासीलिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, संस्कृत मंत्रों ने किया मंत्रमुग्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन में

IND vs ENG U19: भारत को आखिरी मैच में हार, लेकिन 3-2 से जीती सीरीज

भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांचवें और अंतिम यूथ वनडे मुकाबले में

बागेश्वर धाम हादसा: धर्मशाला की दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत, 11 घायल

बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब वहां

लुधियाना में CM मोहन यादव को मिले ₹15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 20 हजार से ज्यादा रोजगार की उम्मीद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में आयोजित

ग्वालियर में बड़ा रजिस्ट्री घोटाला: लोकेशन बदलकर की जा रही स्टांप ड्यूटी चोरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संपत्ति रजिस्ट्री से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा

छत्तीसगढ़ की 25 प्रमुख खबरें – 8 जुलाई 2025

1. IED ब्लास्ट में शहीद हुआ BSF जवान कांकेर जिले में नक्सलियों