Report: Ashish Shrivastava
बुधनी: शनिवार दोपहर बुधनी तिराहे के पास भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से अफरा तफरी मच गई इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी।
ताजा मामला सामने आया है पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास रिक्त पड़ी शासकीय भूमि खसरा नंबर 135/1 का जहां पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य चल रहा था इस दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि यह निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर किया जा रहा था, जिसको लेकर तहसील कार्यालय से पुर्व में नोटिस जारी किए गए थे इसके बावजूद उक्त भूमि पर टीन की आड़ लेकर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग ने की थी इस मामले में जांच के उपरांत उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते एसडीएम दिनेश तोमर और एसडीओपी रवि शर्मा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ तीन जेसीबी मशीनों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रशासन ने न केवल नव-निर्माण को ध्वस्त किया, बल्कि उस स्थान पर संचालित फास्ट फूड और फुलकी के ठेले एवं प्रतिष्ठानों को भी हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान एक पुरानी टायर दुकान को भी हटाया गया जिसको लेकर दुकान संचालक का आक्रोश देखने को मिला। कार्यवाही के दौरान प्रभावित परिवार ने बताया कि विवादित भूमि उनकी पैतृक संपत्ति है, जिस पर वे कई वर्षों से निवास कर रहे हैं, और उन्होंने प्रशासन पर जबरन जमीन से बेदखल कर रहा है।





