
Mohit Jain
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई दर्ज कर रही है। दीवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 24 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग की थी। यह आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है।
धांसू शुरुआत का जारी रहा असर

दूसरे दिन भी फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, थामा ने Day-2 पर 18 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।
इस तरह फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 42 करोड़ रुपये हो चुकी है और यह हाफ सेंचुरी से बस कुछ ही दूरी पर है।
दर्शकों को भा रही बैताल वाली कहानी
मैडॉक फिल्म्स पहले ही स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्मों से इस जॉनर में सफल प्रयोग कर चुकी है।
लेकिन इस बार ‘थामा’ में भूत नहीं बल्कि बैताल की कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को एक नई तरह की हॉरर-कॉमेडी पेश करती है।
दूसरी फिल्म से जोरदार टक्कर

इस फिल्म की भिड़ंत हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत से हुई है।
इसके बावजूद थामा की कमाई में कोई खास फर्क नहीं देखा गया। वहीं टक्कर वाली यह फिल्म दो दिनों में 16 करोड़ रुपये कमा पाई है।
अब नजर Weekend Collection पर
दीवाली वीकेंड ने फिल्म की कमाई को बड़ा बूस्ट दिया है। अब मेकर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजर इस पर है कि नॉन-हॉलीडे दिनों में फिल्म कितनी मजबूत रहती है।