Report by: Farhan Khan
Taj Mahal Fog: आगरा में शुक्रवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की चादर इतनी मोटी थी कि विश्वविख्यात ताजमहल दूर से नजर ही नहीं आया। शहर के कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही।
Taj Mahal Fog: ताजमहल नहीं दिखा, पर्यटक परेशान
सुबह-सुबह ताजमहल देखने पहुंचे देश-विदेश के पर्यटक निराश नजर आए। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर परिसर के भीतर तक कोहरे के कारण ताज की झलक तक नहीं मिली। कई पर्यटक बार-बार इंतजार करते रहे, लेकिन कोहरा छंटने का नाम नहीं ले रहा था।

Taj Mahal Fog: ‘वाह ताज’ की जगह सवाल – कहां है ताज?
पर्यटकों के चेहरे पर हैरानी साफ दिखी। कुछ ने मजाक में कहा कि आज ‘वाह ताज’ नहीं, बल्कि ‘कहां है ताज’ का दिन है। पहली बार आने वाले सैलानी खासे मायूस दिखाई दिए।
कोहरे ने बिगाड़ी दृश्यता, फोटो-वीडियो हुए बेकार
घने कोहरे की वजह से तस्वीरें और वीडियो स्पष्ट नहीं आ पाए। मोबाइल और कैमरों में ताजमहल धुंध में पूरी तरह गुम दिखा, जिससे यादगार पल कैद नहीं हो सके।
ताज के गायब होने की चर्चा
ताजमहल के कोहरे में गायब होने की चर्चा तेजी से फैल गई। लोग अपने अनुभव साझा करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के मौसम में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरे का असर बना रह सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Lucknow Raj Bhavan Flower Show: 6 से 8 फरवरी तक प्रादेशिक फल, 3 दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर के उद्यान और गृहवाटिकाएं लेंगी हिस्सा

