Isa Ahmad
औचक निरीक्षण में उजागर हुई बड़ी लापरवाही
प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने 22 नवम्बर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत रानीगंज व पट्टी विधानसभा क्षेत्रों के कई मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद डीएम ने दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई में डीएम को पता चला कि गणना प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित ही नहीं किए गए थे और सभी प्रपत्र विद्यालय में ही इकट्ठे पड़े मिले। बीएलओ विनय कुमार शुक्ला व प्रणव उपाध्याय को कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने लापरवाही के लिए दोनों को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य हिमांशु त्रिपाठी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें भी निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
सभी बीएलओ को कड़ी चेतावनी: लापरवाही पर होगी प्राथमिकी
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने अन्य विद्यालयों- भागीपुर, बीजेमऊ, उडैयाडीह और गड़ौरीखुर्द- में पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। वहां प्रपत्रों का ऑनलाइन व ऑफलाइन भरना जारी मिला। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र अवश्य पहुंचाया जाए और किसी भी व्यक्ति को मतदाता सूची से वंचित न होने दिया जाए।
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही की गई, तो उसके विरुद्ध सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन बनाने में सहयोग करें।
डीएम ने बताया कि एसआईआर अभियान 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित और संग्रहित करेंगे। यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
सहकारी समिति और धान क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति परसनी का भी औचक निरीक्षण किया। यहां एक किसान उर्वरक लेते मिला, जिससे डीएम ने खाद उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। समिति में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध पाया गया, जिसे देखकर डीएम ने संतोष व्यक्त किया और सचिव राम सरन मौर्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम ने धान क्रय केंद्र परसनी का निरीक्षण किया, जहां 25 किसानों से 1167.60 क्विंटल धान की खरीद दर्ज मिली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र के सामने स्थित तालाब में भरे पानी के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी जारी किए।
प्रतापगढ़ में डीएम के इस कड़े और प्रभावी निरीक्षण ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को पूर्ण पारदर्शिता और गंभीरता से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।





