Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को जोरदार वापसी देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में बंद हुआ। अब कुछ चुनिंदा शेयरों में आगे भी मुनाफे के संकेत नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार को बाजार में रही मजबूती
बीते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 447.55 अंक की बढ़त के साथ 84,929.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 585.69 अंक चढ़कर 85,067.50 के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 150.85 अंक की तेजी के साथ 25,966.40 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक संकेतों से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
अमेरिका में नवंबर महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बाद फेडरल रिजर्व की ओर से आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इसका सीधा असर वैश्विक बाजारों और भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। विदेशी निवेशकों की लिवाली बढ़ने से बाजार को सहारा मिला।
साप्ताहिक आधार पर अब भी दबाव
हालांकि साप्ताहिक आधार पर बाजार पूरी तरह मजबूत नहीं दिखा। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में करीब 338 अंक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी को लगभग 80 अंकों का नुकसान हुआ। इसके बावजूद शुक्रवार की तेजी ने निवेशकों को राहत दी है।
इन दिग्गज शेयरों में दिखी तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त में रहे। वहीं एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर दबाव में नजर आए।

इन शेयरों में मजबूत खरीदारी के संकेत
बाजार के तकनीकी संकेतों के मुताबिक Ola Electric Mobility, Advent Hotels International, Tata Elxsi, Authum Investment & Infrastructure, ITI Ltd, Motherson Sumi Wiring India और Ather Energy जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी जा रही है। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है, जो आगे तेजी का संकेत माना जा रहा है।
इन स्टॉक्स में दिख रही कमजोरी
वहीं एमएसीडी संकेतक के अनुसार Aditya Birla Lifestyle Brands, Blue Star, Five-Star Business Finance, Siemens Energy India, Kirloskar Oil Engines, Aditya Birla Sun Life AMC और Nippon Life India Asset Management के शेयरों में मंदी के संकेत मिले हैं। इन शेयरों में आगे गिरावट का दबाव बना रह सकता है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दी गई राय और सुझाव संबंधित विश्लेषकों व ब्रोकरेज संस्थानों के हैं, स्वदेश न्यूज़ की नहीं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि शेयर बाजार में निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें, क्योंकि बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदलती रहती हैं।)





