Isa Ahmad
Report- Vaibhav Sharma
Sihani Gate e-rickshaw theft gang: थाना सिहानीगेट पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई Sihani Gate e-rickshaw theft gang के खिलाफ की गई, जिसमें आरोपियों के कब्जे से एक चोरी का ई-लोडर भी बरामद किया गया है।
Sihani Gate e-rickshaw theft gang: चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा गिरोह, चोरी का ई-लोडर बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक, धर्मेंद्र और फुरकान के रूप में हुई है। पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान तीनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा और पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।
Sihani Gate e-rickshaw theft gang: गोदाम में खोलकर बेचे जाते थे पुर्जे, चार चोरियों का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक और धर्मेंद्र ई-रिक्शा चोरी कर उन्हें फुरकान के गोदाम में ले जाते थे। वहां ई-रिक्शा के पुर्जे अलग-अलग कर फेरी लगाने वाले कबाड़ियों को बेच दिए जाते थे। यह मामला Ghaziabad e-rickshaw theft busted की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
Sihani Gate e-rickshaw theft gang: एसीपी उपासना पाण्डेय के अनुसार, यह गिरोह विशेष रूप से ई-रिक्शा को निशाना बनाता था और अब तक कई चोरियों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर थाना सिहानीगेट क्षेत्र में हुई चार ई-रिक्शा चोरियों का खुलासा किया गया है।
Read Also: Dehli : निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला साइबर गिरोह पकड़ा, 8 आरोपियों गिरफ्तार
बरामद किया गया ई-लोडर कुछ दिन पहले पटेल नगर क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई को e-loader theft police action के तहत बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।





