दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में अगले पांच दिनों बाद कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। यह चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों बाद शीत लहर की स्थिति बनने की आशंका है। बता दें कि कश्मीर में पारा माइनस 8 डिग्री नीचे चला गया है, जिसकी वजह से डल झील पूरी तरह जम गई है। वहीं दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावत आने वाली है, इस बार क्रिसमिस पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति में बाहर जाने का प्लान है तो संभल के जाए वरना बीमार होने की पूरी आशंका है।
शीत लहर को लेकर चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक जम्मू.कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी, राजस्थान और पंजाब में भी दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगाए यहां भी शीत लहर को लेकर चेतावनी दी गई है भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर के मद्देनजर जम्मू.कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाबए हरियाणा और राजस्थान में मौसम काफी ठंडा रहेगा, आईएमडी के मुताबिक बाद में उत्तर.पश्चिम भारत में शीत लहर का प्रभाव कम होगाए लेकिन 23 दिसंबर से पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का असर देखने को मिल सकता है इन दोनों ही राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है
दिल्ली.एनसीआर में बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार {22 दिसंबर} को घना कोहरा रहेगा, जबकि 23 दिसंबर को मध्यम कोहरा रहेगा, दिल्ली में मध्यम कोहरे की स्थिति 23 से 25 दिसंबर के बीच बनी रहेगी हालांकि, 26 और 27 दिसंबर के लिए बारिश की संभावना जताई गई हैए जिससे दिल्ली.एनसीआर में ठंड और भी बढ़ सकती है।