दिनेश गुप्ता
अम्बिकापुर। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर गुरुवार को अचानक एक्शन मोड में नजर आए। उन्हें मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुदारीडीह के जंगलपारा में स्थित प्राथमिक स्कूल की जर्जर हालत की शिकायत मिली थी। बताया गया कि स्कूल की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को किचन शेड में पढ़ाई करनी पड़ रही है।
बिना सूचना पहुंचे कलेक्टर, देखी बच्चों की स्थिति
शिकायत मिलते ही कलेक्टर खुद जंगलपारा पहुंच गए। वहां का नजारा देख वे हैरान रह गए। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की बिल्डिंग की जगह किचन शेड में पढ़ाई कर रहे थे। बारिश के मौसम में भीगते हुए बच्चे, बगैर बेंच और टेबल के जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे।
जिम्मेदारों को लगाई फटकार, सचिव सस्पेंड
मौके की स्थिति देखकर कलेक्टर विलास भोस्कर ने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ग्राम सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।
दो-तीन महीने में बनकर तैयार होंगे नए भवन
कलेक्टर ने मौके पर ही आदेश दिया कि स्कूल भवन और आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति तुरंत दी जाए और दो से तीन महीने के भीतर दोनों भवनों का निर्माण पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
कलेक्टर के इस त्वरित और कड़े एक्शन की स्थानीय ग्रामीणों ने सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बच्चों को एक बेहतर और सुरक्षित पढ़ाई का माहौल मिलेगा।