राउरकेला स्टील प्लांट में छंटनी का खतरा: SAIL करेगा कर्मचारियों की बड़ी कटौती

- Advertisement -
Ad imageAd image
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) ला सकता है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 5,000-6,000 तक सीमित हो जाए। पिछली वीआरएस योजना 2019 में आई थी। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मौजूदा 11,800 कर्मचारियों को घटाकर 5,000-6,000 करने की योजना है। इसमें करीब 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं। तस्वीर: X@SAIL Rourkela से साभार प्रसंजीत सरकार अपडेट: 20 फरवरी 2025, दोपहर 2:07 बजे 2 मिनट में पढ़ें राउरकेला: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपनी कंपनी को चुस्त-दुरुस्त और लागत में किफायती बनाने की बड़ी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को 2025-26 से शुरू होने वाला पांच साल का ‘रणनीतिक कर्मचारी रोडमैप’ (SWR) तैयार करने को कहा गया है। इस पहल के तहत आरएसपी के कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा 11,800 से घटाकर 5,000-6,000 करने का प्लान है। इसमें 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं। 11 फरवरी को आरएसपी के डायरेक्टर-इन-चार्ज आलोक वर्मा को लिखे पत्र में SAIL के डायरेक्टर (पर्सनल) केके सिंह ने कहा कि स्टील सेक्टर में हाल के बदलावों ने लंबी अवधि की रणनीति बनाने की जरूरत पैदा की है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कर्मचारी दक्षता बढ़ाना और स्मार्ट आउटसोर्सिंग जैसे कदम उठाकर कंपनी को सस्ता और मजबूत बनाना है। पत्र में आरएसपी से 28 फरवरी तक SWR जमा करने को कहा गया है और यह भी निर्देश दिया गया कि सालाना भर्ती बजट इस रोडमैप के हिसाब से ही तैयार हो। SAIL की मौजूदा स्थिति और लक्ष्य SAIL का कहना है कि उसकी कर्मचारी संख्या काफी ज्यादा है। कंपनी में अभी 53,575 स्थायी कर्मचारी और 61,000 संविदा मजदूर हैं। इसकी श्रम उत्पादकता 604 टन क्रूड स्टील (टीसीएस)/प्रति कर्मचारी/साल है, जो घरेलू स्टील उद्योग के 1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल के मुकाबले काफी कम है। पैरामीटर SAIL उद्योग औसत श्रम उत्पादकता 604 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल 1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल कर्मचारी लागत कुल खर्च का 11% से ज्यादा लगभग 2% SAIL की ‘प्रति टन कर्मचारी लागत’ भी उद्योग के मानकों से कहीं ज्यादा है। 2031-32 तक 35 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) उत्पादन क्षमता हासिल करने के अपने विस्तार और आधुनिकीकरण प्लान के साथ, SAIL का लक्ष्य 1,200 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल की उत्पादकता हासिल करना है। आरएसपी के लिए सुझाव SAIL ने आरएसपी को स्थायी और संविदा कर्मचारियों का संतुलित मिश्रण अपनाने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का अनुपात 1:1 रखने, और ऑटोमेशन व स्किल डेवलपमेंट जैसे कदम उठाने की सलाह दी है। आरएसपी की मौजूदा 4.5 एमटीपीए क्षमता को 9.3 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना को देखते हुए, प्लांट को अपनी कर्मचारी योजना को इस बढ़ती क्षमता के साथ जोड़ने और भविष्य की स्किल जरूरतों का आकलन करने को कहा गया है। पहले भी हुई थी कटौती 1995 में आरएसपी के नियमित नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की संख्या करीब 29,000 थी, जो 2010 तक घटकर 18,000 और अब 9,350 हो गई है। सूत्रों का कहना है कि कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस योजना ला सकता है, जिससे कुल संख्या 5,000-6,000 तक पहुंच जाए। पिछली वीआरएस 2019 में आई थी। कर्मचारी संगठन की चिंता बीएमएस से जुड़े राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (RIKKS) के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बाल ने कहा कि इस छंटनी से आरएसपी की कुल संख्या 5,000 से थोड़ा ज्यादा रह जाएगी। उनका कहना है कि निजी स्टील कंपनियों का मकसद मुनाफा कमाना होता है, लेकिन आरएसपी जैसे सरकारी उपक्रम का सामाजिक दायित्व है कि वह रोजगार पैदा करे और देश के लिए संपत्ति बनाए। उन्होंने चिंता जताई कि SAIL की योजना लागू करने में नियमों की अनदेखी हो सकती है और इससे कार्यस्थलों पर जानलेवा हादसों का खतरा बढ़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) ला सकता है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 5,000-6,000 तक सीमित हो जाए। पिछली वीआरएस योजना 2019 में आई थी।
राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मौजूदा 11,800 कर्मचारियों को घटाकर 5,000-6,000 करने की योजना है। इसमें करीब 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) ला सकता है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 5,000-6,000 तक सीमित हो जाए। पिछली वीआरएस योजना 2019 में आई थी।राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मौजूदा 11,800 कर्मचारियों को घटाकर 5,000-6,000 करने की योजना है। इसमें करीब 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं।तस्वीर: X@SAIL Rourkela से साभारप्रसंजीत सरकारअपडेट: 20 फरवरी 2025, दोपहर 2:07 बजे2 मिनट में पढ़ेंराउरकेला: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपनी कंपनी को चुस्त-दुरुस्त और लागत में किफायती बनाने की बड़ी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को 2025-26 से शुरू होने वाला पांच साल का ‘रणनीतिक कर्मचारी रोडमैप’ (SWR) तैयार करने को कहा गया है।इस पहल के तहत आरएसपी के कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा 11,800 से घटाकर 5,000-6,000 करने का प्लान है। इसमें 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं।11 फरवरी को आरएसपी के डायरेक्टर-इन-चार्ज आलोक वर्मा को लिखे पत्र में SAIL के डायरेक्टर (पर्सनल) केके सिंह ने कहा कि स्टील सेक्टर में हाल के बदलावों ने लंबी अवधि की रणनीति बनाने की जरूरत पैदा की है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कर्मचारी दक्षता बढ़ाना और स्मार्ट आउटसोर्सिंग जैसे कदम उठाकर कंपनी को सस्ता और मजबूत बनाना है।पत्र में आरएसपी से 28 फरवरी तक SWR जमा करने को कहा गया है और यह भी निर्देश दिया गया कि सालाना भर्ती बजट इस रोडमैप के हिसाब से ही तैयार हो।SAIL की मौजूदा स्थिति और लक्ष्य
SAIL का कहना है कि उसकी कर्मचारी संख्या काफी ज्यादा है। कंपनी में अभी 53,575 स्थायी कर्मचारी और 61,000 संविदा मजदूर हैं। इसकी श्रम उत्पादकता 604 टन क्रूड स्टील (टीसीएस)/प्रति कर्मचारी/साल है, जो घरेलू स्टील उद्योग के 1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल के मुकाबले काफी कम है।पैरामीटर	SAIL	उद्योग औसत
श्रम उत्पादकता	604 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल	1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल
कर्मचारी लागत	कुल खर्च का 11% से ज्यादा	लगभग 2%
SAIL की ‘प्रति टन कर्मचारी लागत’ भी उद्योग के मानकों से कहीं ज्यादा है। 2031-32 तक 35 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) उत्पादन क्षमता हासिल करने के अपने विस्तार और आधुनिकीकरण प्लान के साथ, SAIL का लक्ष्य 1,200 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल की उत्पादकता हासिल करना है।आरएसपी के लिए सुझाव
SAIL ने आरएसपी को स्थायी और संविदा कर्मचारियों का संतुलित मिश्रण अपनाने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का अनुपात 1:1 रखने, और ऑटोमेशन व स्किल डेवलपमेंट जैसे कदम उठाने की सलाह दी है।आरएसपी की मौजूदा 4.5 एमटीपीए क्षमता को 9.3 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना को देखते हुए, प्लांट को अपनी कर्मचारी योजना को इस बढ़ती क्षमता के साथ जोड़ने और भविष्य की स्किल जरूरतों का आकलन करने को कहा गया है।पहले भी हुई थी कटौती
1995 में आरएसपी के नियमित नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की संख्या करीब 29,000 थी, जो 2010 तक घटकर 18,000 और अब 9,350 हो गई है।सूत्रों का कहना है कि कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस योजना ला सकता है, जिससे कुल संख्या 5,000-6,000 तक पहुंच जाए। पिछली वीआरएस 2019 में आई थी।कर्मचारी संगठन की चिंता
बीएमएस से जुड़े राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (RIKKS) के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बाल ने कहा कि इस छंटनी से आरएसपी की कुल संख्या 5,000 से थोड़ा ज्यादा रह जाएगी। उनका कहना है कि निजी स्टील कंपनियों का मकसद मुनाफा कमाना होता है, लेकिन आरएसपी जैसे सरकारी उपक्रम का सामाजिक दायित्व है कि वह रोजगार पैदा करे और देश के लिए संपत्ति बनाए।उन्होंने चिंता जताई कि SAIL की योजना लागू करने में नियमों की अनदेखी हो सकती है और इससे कार्यस्थलों पर जानलेवा हादसों का खतरा बढ़ सकता है।

राउरकेला: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपनी कंपनी को चुस्त-दुरुस्त और लागत में किफायती बनाने की बड़ी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) को 2025-26 से शुरू होने वाला पांच साल का ‘रणनीतिक कर्मचारी रोडमैप’ (SWR) तैयार करने को कहा गया है।

इस पहल के तहत आरएसपी के कर्मचारियों की संख्या को मौजूदा 11,800 से घटाकर 5,000-6,000 करने का प्लान है। इसमें 9,350 नॉन-एग्जीक्यूटिव, 1,700 एग्जीक्यूटिव, 780 खदान कर्मचारी और 12,000 संविदा मजदूर शामिल हैं।

11 फरवरी को आरएसपी के डायरेक्टर-इन-चार्ज आलोक वर्मा को लिखे पत्र में SAIL के डायरेक्टर (पर्सनल) केके सिंह ने कहा कि स्टील सेक्टर में हाल के बदलावों ने लंबी अवधि की रणनीति बनाने की जरूरत पैदा की है। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कर्मचारी दक्षता बढ़ाना और स्मार्ट आउटसोर्सिंग जैसे कदम उठाकर कंपनी को सस्ता और मजबूत बनाना है।

पत्र में आरएसपी से 28 फरवरी तक SWR जमा करने को कहा गया है और यह भी निर्देश दिया गया कि सालाना भर्ती बजट इस रोडमैप के हिसाब से ही तैयार हो।

SAIL की मौजूदा स्थिति और लक्ष्य

SAIL का कहना है कि उसकी कर्मचारी संख्या काफी ज्यादा है। कंपनी में अभी 53,575 स्थायी कर्मचारी और 61,000 संविदा मजदूर हैं। इसकी श्रम उत्पादकता 604 टन क्रूड स्टील (टीसीएस)/प्रति कर्मचारी/साल है, जो घरेलू स्टील उद्योग के 1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल के मुकाबले काफी कम है।

पैरामीटरSAILउद्योग औसत
श्रम उत्पादकता604 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल1,400 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल
कर्मचारी लागतकुल खर्च का 11% से ज्यादालगभग 2%

SAIL की ‘प्रति टन कर्मचारी लागत’ भी उद्योग के मानकों से कहीं ज्यादा है। 2031-32 तक 35 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) उत्पादन क्षमता हासिल करने के अपने विस्तार और आधुनिकीकरण प्लान के साथ, SAIL का लक्ष्य 1,200 टीसीएस/प्रति कर्मचारी/साल की उत्पादकता हासिल करना है।

आरएसपी के लिए सुझाव

SAIL ने आरएसपी को स्थायी और संविदा कर्मचारियों का संतुलित मिश्रण अपनाने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का अनुपात 1:1 रखने, और ऑटोमेशन व स्किल डेवलपमेंट जैसे कदम उठाने की सलाह दी है।

आरएसपी की मौजूदा 4.5 एमटीपीए क्षमता को 9.3 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना को देखते हुए, प्लांट को अपनी कर्मचारी योजना को इस बढ़ती क्षमता के साथ जोड़ने और भविष्य की स्किल जरूरतों का आकलन करने को कहा गया है।

पहले भी हुई थी कटौती

1995 में आरएसपी के नियमित नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की संख्या करीब 29,000 थी, जो 2010 तक घटकर 18,000 और अब 9,350 हो गई है।

सूत्रों का कहना है कि कर्मचारी संख्या को बेहतर करने के लिए SAIL जल्द ही एक और वीआरएस योजना ला सकता है, जिससे कुल संख्या 5,000-6,000 तक पहुंच जाए। पिछली वीआरएस 2019 में आई थी।

कर्मचारी संगठन की चिंता

बीएमएस से जुड़े राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (RIKKS) के अध्यक्ष हिमांशु शेखर बाल ने कहा कि इस छंटनी से आरएसपी की कुल संख्या 5,000 से थोड़ा ज्यादा रह जाएगी। उनका कहना है कि निजी स्टील कंपनियों का मकसद मुनाफा कमाना होता है, लेकिन आरएसपी जैसे सरकारी उपक्रम का सामाजिक दायित्व है कि वह रोजगार पैदा करे और देश के लिए संपत्ति बनाए।

उन्होंने चिंता जताई कि SAIL की योजना लागू करने में नियमों की अनदेखी हो सकती है और इससे कार्यस्थलों पर जानलेवा हादसों का खतरा बढ़ सकता है।

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

ट्रंप का बड़ा ऐलान: BRICS में शामिल देशों पर लगेगा 10% अतिरिक्त टैरिफ”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सख्त और स्पष्ट

ट्रंप का बड़ा ऐलान: BRICS में शामिल देशों पर लगेगा 10% अतिरिक्त टैरिफ”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सख्त और स्पष्ट

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में भारत की ऐतिहासिक जीत, शुभमन गिल के दो शतक से इतिहास रचा

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों

आकाश दीप का ऐतिहासिक कारनामा: 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच

MS Dhoni Birthday Special: वो 5 रिकॉर्ड जो बना गए ‘कैप्टन कूल’, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन

क्रिकेट के इतिहास में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो सिर्फ रिकॉर्ड

झारखंड की 7 जुलाई 2025 की 25 प्रमुख खबरें

1. झारखंड में आसमानी बिजली का कहर: 5 लोगों की मौत राज्य

7 जुलाई 2025 की छत्तीसगढ़ की 25 बड़ी खबरें

1. दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़: दो नक्सली ढेर सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों

मध्य प्रदेश की 25 प्रमुख खबरें – 7 जुलाई 2025

1. ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या स्थान: हरदा11वीं की छात्रा

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये ऑनलाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया शुरू

प्रदेश में केन्द्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्रालय नई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अरेरा कॉलोनी श्रेत्र में स्थित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे उद्योग जगत से सीधा संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बेंगलुरु और सूरत के सफल

वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्नेह का बंधन एकतरफा

CA परीक्षा में ग्वालियर के हार्दिक और आर्ची ने किया कमाल, हार्दिक को मिली ऑल इंडिया 38वीं रैंक

BY: Yoganand Shrivastva ग्वालियर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा

कोरिया : पसला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा

कोरिया – जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पसला के खालपारा इलाके

जामताड़ा: नामूपाड़ा में मोहर्रम अखाड़ा का भव्य आयोजन

रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल जामताड़ा – मोहर्रम के अवसर पर जामताड़ा नगर

जामताड़ा में मोहर्रम पर दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब

रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल जामताड़ा – जब देश में धर्म और जात-पात

कांकेर : मस्जिद पर भूमाफिया का कब्जा, कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी नहीं रुका अवैध निर्माण

रिपोर्टर: प्रशांत जोशी कांकेर – जिले के सम्भलपुर गांव में भूमाफियाओं का