BY: Yoganand Shrivastava
ग्वालियर में युवती से धोखा: प्यार, वादा, लिव-इन और फिर दग़ा… आरोपी फरार
ग्वालियर में एक 21 वर्षीय युवती के साथ धोखा और शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर एक युवक दो वर्षों तक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहा और लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो युवक मुकर गया और जान से मारने की धमकी देकर उसे चुप कराने की कोशिश की।
शादी समारोह से शुरू हुई थी दोस्ती, फिर प्यार और शोषण
हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात आरोपी शान खां से वर्ष 2023 में एक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने प्यार का इज़हार करते हुए शादी का वादा किया। भरोसा जताने वाली युवती ने उसके साथ संबंध बनाए। पहली बार जनवरी 2023 में बहोड़ापुर के सदाशिव नगर स्थित एक कमरे में दोनों ने मुलाकात की थी, जहां आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान शान युवती से बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा और हर बार शादी का झूठा दिलासा देता रहा।
शादी की बात पर बदला रवैया, दी जान से मारने की धमकी
जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर युवती को अहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है। आखिरकार पीड़िता ने साहस दिखाते हुए गुरुवार को थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी शान खां फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
क्या कहती है कानून की नजर?
इस तरह के मामलों में जब कोई व्यक्ति झूठे वादे या धोखे से शारीरिक संबंध बनाता है, तो वह बलात्कार के अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में पीड़िताओं की सुरक्षा और न्याय की दिशा में कड़ी कार्रवाई की जाती है।





