नई दिल्ली: विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में खेलते नज़र आ रहे है। विराट की घर वापसी के बाद जहां दर्शकों के अंदर उल्लास देखने को मिल रहा है तो वहीं विराट की सैलरी भी काफी चर्चा में है। भारत समेत विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली को रणजी में मिलने वाली सैलरी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि करोड़ों की संपत्ति के मालिक और हर मैच के लिए लाखों की सैलरी लेने वाले विराट को काफी कम सैलरी रणजी ट्रॉफी के लिए दी जाएगी, लेकिन यह विराट का पैशन है जो वह घरेलू क्रिकेट के मुकाबले में खेल रहे है। आईये जानते है विराट को रणजी ट्रॉफी के लिए कितनी सैलरी दी जाएगी।
विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी मैच फीस बेहद कम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू वेतन ढांचे के अनुसार, 20-40 रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले प्लेयर्स प्रति दिन 50,000 रुपये कमाते हैं। अब तक 23 रणजी मैच खेलकर 1,547 रन बना चुके विराट कोहली इसी श्रेणी में आते हैं, जिसका मतलब है कि वह इस मैच से 50,000 रुपये कमाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए ए+ ग्रेड खिलाड़ी के रूप में उनके वार्षिक 7 करोड़ रुपये के अनुबंध या प्रति टेस्ट मैच मिलने वाले 15 लाख रुपये की तुलना में बहुत कम है।
कोहली-कोहली के शोर से गूंजा स्टेडियम
‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था, जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे। कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था।