BY: Yoganand Shrivatva
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दो प्रमुख बॉलीवुड परिवारों की अगली पीढ़ी—राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा—को एक साथ देखा गया। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर चल क्या रहा है?
स्टारकिड्स की नई खेप तैयार
साल 2025 बॉलीवुड में कई नए चेहरों का स्वागत करने वाला है। जहां खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान पहले ही डेब्यू कर चुके हैं, वहीं अब शनाया कपूर, सुहाना खान, सिमर भाटिया, नाओमिका सरन और अगस्त्य नंदा की बारी है। सभी की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी क्रम में नाओमिका व अगस्त्य का साथ नजर आना चर्चा का विषय बन गया है।
पैपराजी से बचती नजर आईं नाओमिका
मुंबई में स्थित एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस—मैडॉक फिल्म्स—के दफ्तर के बाहर नाओमिका और अगस्त्य को देखा गया। वीडियो में नाओमिका ब्लैक मिनी स्कर्ट और ब्लू शर्ट में नजर आती हैं। जैसे ही वो कैमरों को देखती हैं, झट से फोन पर बात करने का बहाना बनाकर फिर से बिल्डिंग के अंदर चली जाती हैं। वहीं अगस्त्य कुछ देर बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ बाहर निकलते हैं और मीडिया को पोज भी देते हैं।
नाओमिका तुरंत अपनी गाड़ी का इंतजार करती हैं और मौके से निकल जाती हैं।
क्या है वीडियो का असली सच?
वीडियो में दोनों का एक साथ देखा जाना महज संयोग नहीं है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक ही फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी होगी और इसे दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालेंगे जगदीप सिद्धू, जिन्होंने ‘किस्मत’, ‘किस्मत 2’ और ‘शड्डा’ जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
नाओमिका और अगस्त्य की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इन्हें स्क्रीन पर देखने को उत्साहित हैं तो कुछ ने इस जोड़ी को “मिसमैच” करार दिया है। हालांकि, नाओमिका की सादगी और अलग अंदाज की खूब तारीफ हो रही है। लोग उनके सिंपल स्टाइल को काफी पसंद कर रहे हैं।
अगस्त्य का अगला प्रोजेक्ट
अगस्त्य नंदा के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आने वाले हैं।