दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी किराना की दुकान में बिस्किट और टॉफी बेचते नजर आए। दरअसल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें एक वीडियो भी अपलोड किया था। वीडियो में राहुल गांधी लोकल किराना की दुकान पर टॉफी, बिस्किट बेचते नजर आ रहे है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ‘एक्स ‘पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें कहा गया कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के जरिया भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे में हमें एक बैलेंस बनाने की जरूरत है, एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करे लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों।
यात्रा के दौरान मिले दुकानदारों से
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने थोड़े वक्त तक एक दुकानदार की भूमिका निभाई, काउंटर के पीछे बैठकर ग्राहकों को सामान भी बेचा उन्होंने स्टोर मालिकों से भी बातचीत की और उनकी चिंताओं पर चर्चा की, एक फैमिली किराना स्टोर के एक सदस्य ने कहा कि बड़े खिलाड़ी जो कम कीमतों पर बेचने का जोखिम उठा सकते हैं, वे हमारे मार्जिन को खा रहे हैं और एकाधिकार बना रहे हैं। दुकान मालिकों ने माल और सेवा कर ‘जीएसटी’ अपनी निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब वे पिछली वैट प्रणाली की तुलना में चार गुना अधिक कर का भुगतान करते हैं।