BY- ISA AHMAD
चिरमिरी, एमसीबी – भारतीय मानवाधिकार एसोसियेसन का प्रांतीय अधिवेशन आज चिरमिरी स्थित जीएम कॉम्प्लेक्स के तानसेन भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर एसोसियेसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी ने मानवाधिकारों के महत्व और भारतीय मानवाधिकार एसोसियेसन की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार केवल एक कानूनी अवधारणा नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता का मूल आधार है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसोसियेसन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों, जनजागरूकता अभियानों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे भी मानवाधिकारों की रक्षा में अपना योगदान दें।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एसोसियेसन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों का सहयोग शासन को और अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी बनाता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
संवाददाता: अविनाश चंद्र