अभी दक्षिण कोरिया में भीषण प्लेन हादसा हो गया, जिसमें लगभग 85 से अधिक यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं शनिवार रात को कनाडा में भी प्लेन क्रैश हो गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। बता दें कि कनाडा के हैलिफैक्स स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीआईएल एयरलांइस का विमान हादसे का शिकार हो गया। विभाग जब लैंड हो रहा था तभी एक तरफ झूक गया और विमान का पंख जमीन से जा टकराया जिससे इंजन में आग लग गई। वहीं पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान के इमरजैंसी ब्रेक लगा दिए जिससे विमान रूक गया और मात्र 2 मिनट में ही यात्रियों का बाहर निकाल लिया गया। जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। लेकिन हादसे में विमान को गंभीर नुकसान हो गया। फिलहाल जांच कमेटी बैठ गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
पायलट की सतर्कता से टला हादसा
हुआ यह कि लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर 20 डिग्री के कोण पर झुक गया और इसके पंख इंजन घिसटने लगे। विमान के बाएं हिस्से में आग लग गई लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए राहत की बात यह रही कि समय पर इमरजेंसी लैंडिंग और यात्रियों की सुरक्षित निकासी से बड़ा हादसा टल गया।
वीडियो में कैद हुआ हादसा
इस हादसे की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में विमान के कुछ हिस्सों से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा जा सकता हैण् हादसे की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद इमरजेंसी सेवाओं ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लिया और आग बुझाने का काम शुरू किया।