मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। ग्वालियर और गुना समेत 23 जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी।
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने जिन जिलों में ज्यादा सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, उनमें शामिल हैं:
- ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर
- विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन
- नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर
- नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट
इन जिलों में रविवार को ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
क्यों हो रही है तेज बारिश?
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय मध्यप्रदेश के बीचोंबीच से मानसून टर्फ गुजर रही है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इन दोनों सिस्टम के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर बना हुआ है।
शनिवार को भी इंदौर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी और रविवार को भी इसका असर जारी रहेगा।
कहां कितना बरसा पानी?
- इंदौर: 3.1 इंच बारिश
- खरगोन: 1.5 इंच
- गुना: 0.5 इंच से ज्यादा
- ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर, धार: हल्की बारिश
- रायसेन में झरना फूट गया और तवा डैम के तीन गेट खोले गए। उज्जैन में कार सवार नदी में फंस गए।
लोगों के लिए सावधानी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और निचले इलाकों में सतर्क रहें। नदियों और नालों के पास जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है।