मौसमी सलाद का सेवन ना सिर्फ सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है बल्कि दिमागी ताजगी के लिए भी आवश्यक है। बात हो रही है सर्दी के मौसम की तो सर्दियों में गाजर का उपयोग सलाद के रूप कर सकते हैं, गाजर का जूस निकाल कर पी सकते हैं। गाजर का हलवा बनाकर भी उसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन सलाद और जूस ज्यादा फायदेमंद रहेगा। इस मौसम में लाल, नारंगी गाजर बहुत पसंद की जाती है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि काली गाजर इनसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। काली गाजर भी लाल गाजर की तरह ही स्वाद और सेहत से भरपूर है।
सर्दी में काली गाजर क्या फायदेमंद?
NCBI की एक रिसर्च के अनुसार काली गाजर विटामिन C,फेनोलिक कंपाउंड, कैरोटीनॉयड और कई प्रकार के फाइटोकैमिकल्स से भरपूर होती है। काली गाजर के औषधीय गुण कोलेस्ट्रॉल कैंसर और कार्डियोवैस्कुलर दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करते हैं। काली गाजर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने भी कारगर है।
काली गाजर सेवन के फायदे
- वजन कम करने में मददगार
- फैट कम करने में मददगार
- दिल की बीमारी में फायदेमंद
- कोलेस्ट्रॉल और ग्लूकोज लेवल कम करती है
- दिल की बीमारियों का खतरा कम करती है
- गठिया रोग में बेहद फायदेमंद
- कैंसर से बचाव में फायदेमंद
- स्तन और प्रोस्टेंट कैंसर की रोकथाम में सहायक
- दिल और दिमाग मजबूत बनाने में सहायक
- दिल कंप्यूटर की तरह काम करने लगता है
Ye BHI Pde – Beats Powerbeats Pro 2: आपकी फिटनेस यात्रा का परफेक्ट साथी?