हर बार की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिर से लेकर बाजारों तक हर तरफ कृष्ण भगवान को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं बाजारों में रौनक ही रौनक है। फिल्मी गलियारों में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सेलेब्स जन्माष्टमी के खास मौके पर फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों ने इस पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
श्रद्धा कपूर ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बहुत ही प्यारा सा भजन शेयर किया है, जिसमें भगवान बांसुरी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं और राधा उनके कंधे पर सिर टिकाकर खड़ी हैं।

हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी जन्माष्टमी की बधाई दी हैं। उन्होंने कान्हा जी का मुरली बजाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह गाय के पास खड़े हैं।

शिल्पा शेट्टी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं और कान्हा जी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, द जन्माष्टमी, इस मौके पर प्यार और आशा के साथ त्योहार मनाते हैं।

वरुण धवन ने भी जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा जी का प्यारा सा पोस्टर शेयर किया है और लिखा , हैप्पी जन्माष्टमी।

रकुल प्रीत सिंह ने भी फैंस को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कृष्णा जी का पोस्टर शेयर करते हुए, लिखा हैप्पी जन्माष्टमी।

तमन्ना भाटिया ने कृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर बांसुरी बजाते हुए श्रीकृष्ण का पोस्टर शेयर किया है और सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं।






