Mohit Jain
पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गोरखपुर में दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा था कि “दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं है और मुंबई ब्लास्ट में उसका कोई हाथ नहीं था।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। अब ममता कुलकर्णी ने इस पर अपनी सफाई दी है और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
क्या कहा था ममता कुलकर्णी ने?
गोरखपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जब ममता से दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा:
“मेरा दाऊद से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन उसने कोई बम ब्लास्ट या देशविरोधी काम नहीं किया। दाऊद को मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिली।”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने इसे दाऊद के समर्थन के रूप में देखा।
वायरल बयान के बाद आई सफाई
अब ममता कुलकर्णी ने सफाई देते हुए कहा
“मेरे बयान को ठीक से सुना ही नहीं गया। मैंने दाऊद नहीं, विक्की गोस्वामी की बात की थी। उसका नाम कभी भी देशविरोधी गतिविधियों में नहीं आया।”
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को “साधु-संत विवेक का इस्तेमाल करते हुए” बातों को सही संदर्भ में समझना चाहिए।
अब महामंडलेश्वर ममता नंदगिरी के नाम से करती हैं साधना
90 के दशक में ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘अशांति’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ममता अब पूरी तरह सन्यास ले चुकी हैं। वह अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी के नाम से धार्मिक जीवन जी रही हैं। गोरखपुर के पीपीगंज में आयोजित कार्यक्रम में वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी किन्नर के साथ मंच साझा करती नजर आईं।





