BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर: रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफार्म नंबर-1 पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही महिला का संतुलन बिगड़ा और वह पटरी पर गिरने वाली थी। मौके पर मौजूद एक युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी फिसल गया। उसी समय ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल मीणा ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को खींचकर सुरक्षित कर लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका फुटेज मंगलवार को सामने आया। पंजाब मेल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12138) प्लेटफार्म से रवाना हो रही थी। इस दौरान महिला गलती से ट्रेन में चढ़ गई थी। अंदर जाने के बाद उसे पता चला कि यह गलत ट्रेन है। हड़बड़ी में उतरने की कोशिश के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच के गैप में गिरने ही वाली थी।
युवक भी गिरा, जवान ने दिखाई बहादुरी
महिला को गिरता देख प्लेटफार्म पर खड़े एक युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन खुद भी फिसलकर उसी गैप में गिरने लगा। ठीक समय पर RPF के जवान मीणा ने दौड़कर दोनों को खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। महिला और युवक को मामूली चोटें आई हैं।
अधिकारियों ने की सराहना
आरपीएफ टीआई मनोज शर्मा ने जवान की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी की सराहना की। रेलवे पुलिस का कहना है कि पिछले एक साल में ऐसे लगभग 50 हादसे हो चुके हैं, जिनमें यात्री चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश में घायल हुए।
यात्रियों की प्रतिक्रिया
घटना के समय प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री सुरेश सिंह और अनीता शर्मा ने कहा कि अगर जवान समय पर न दौड़ते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि महिला की जल्दबाजी से स्थिति बिगड़ी, लेकिन RPF की तत्परता से उसकी जान बच गई।
यात्रियों के लिए जरूरी सावधानियां
- चलती ट्रेन से कभी न उतरें या चढ़ें।
- ट्रेन और कोच नंबर चढ़ने से पहले जांच लें।
- प्लेटफार्म और पटरियों के बीच बने गैप से सावधान रहें।
- बच्चों और बुजुर्गों को पहले चढ़ाएं या उतारें।
- भीड़ या धक्का-मुक्की से बचें।