Report by : Somnath Mishra, Edit by: Priyanshi Soni
Magh Mela special trains: प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 3 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक माघ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान जबलपुर, कटनी, सतना समेत कई स्टेशनों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
Magh Mela special trains: महत्वपूर्ण स्नान तिथियों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रेलवे प्रशासन ने बताया कि माघ मेले की प्रमुख स्नान तिथियों और अधिक भीड़ संभावित दिनों- 3 जनवरी, 15, 18, 23 माघ मेले के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पर फिर बनेगा होल्डिंग एरिया
जनवरी तथा 1 और 15 फरवरी-को विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें जबलपुर–प्रयागराज, कटनी-प्रयागराज, सतना- नैनी सहित अन्य रूट शामिल हैं। इसके अलावा कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।

Magh Mela special trains: इटारसी- प्रयागराज एक्सप्रेस की अवधि बढ़ी
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 11273/74 इटारसी- प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस को अब 16 फरवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
Magh Mela special trains: स्टेशनों पर बनाए जाएंगे होल्डिंग एरिया
भीड़ नियंत्रण के लिए एक बार फिर प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर स्टेशन पर करीब 2000 वर्गफीट क्षेत्र में होल्डिंग एरिया तैयार किया जाएगा। इसके अलावा कटनी, मुड़वारा, मैहर और सतना स्टेशनों पर भी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे, ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में यात्रियों को वहां रोका जा सके।
सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और टिकट संबंधी परेशानी से बचाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करने का भी फैसला लिया है। रेलवे का दावा है कि इन व्यवस्थाओं से माघ मेले के दौरान यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें: Gwalior Cyber Fraud: ई-चालान के नाम पर APK लिंक भेजकर रेस्टोरेंट संचालक से 99,850 रुपये की ठगी





