दावोस में ऊर्जा रणनीति पर विचार-विमर्श
Madhya Pradesh वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान मध्यप्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर जय गल्ला के साथ ऊर्जा भंडारण और बैटरी आधारित समाधानों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा का एकीकरण और भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए सहयोग के अवसरों पर विचार-विमर्श हुआ।

मध्यप्रदेश में ऊर्जा भंडारण की प्रगति
Madhya Pradesh अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि उत्तरी मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र में संचालित बैटरी स्टोरेज परियोजना के जरिए शाम और सुबह के पीक समय में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की दीर्घकालिक रणनीति में 24 घंटे सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एकीकृत बैटरी स्टोरेज समाधानों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सभी भविष्य की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की योजना स्टोरेज घटकों के साथ बनाई जा रही है।

भविष्य की कार्ययोजना और सहयोग
Madhya Pradesh बैठक में ऊर्जा भंडारण तकनीकों में विविधता लाने के उपायों पर चर्चा हुई। पंप स्टोरेज नीति, जलविद्युत-सौर और तापीय-सौर हाइब्रिड मॉडल्स जैसी परियोजनाओं की संभावनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। दोनों पक्षों ने डेटा आदान-प्रदान, तकनीकी विकल्पों का मूल्यांकन और मध्यप्रदेश की स्वच्छ ऊर्जा रोडमैप के अनुरूप ऊर्जा भंडारण एवं उन्नत बैटरी समाधानों में सहयोग के लिए निरंतर संवाद बनाए रखने पर सहमति जताई। यह बैठक राज्य की सतत और दीर्घकालिक ऊर्जा विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।





