वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मध्यप्रदेश की मजबूत मौजूदगी
Madhya Pradesh : दावोस में मध्यप्रदेश का वैश्विक संदेश: निवेश, नवाचार और सतत विकास पर फोकसमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस में राज्य की आर्थिक प्राथमिकताओं और दीर्घकालिक विकास दृष्टि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगा। इस दौरान नीति-निर्माताओं, वैश्विक निवेशकों और उद्योग जगत के शीर्ष प्रतिनिधियों के समक्ष राज्य की स्थिर नीतियां, संसाधन-समृद्ध संरचना और भविष्य-केंद्रित विकास मॉडल को रेखांकित किया जाएगा।

ऊर्जा, उद्योग और डिजिटल तकनीक पर केंद्रित संवाद
Madhya Pradesh दावोस में आयोजित विभिन्न सत्रों में मध्यप्रदेश का संतुलित ऊर्जा दृष्टिकोण प्रमुख रूप से सामने आएगा। नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा अवसंरचना और ग्रीन ग्रोथ से जुड़े विषयों पर राज्य की योजनाओं को साझा किया जाएगा।
इसके साथ ही उद्योग और विनिर्माण सत्रों में रक्षा उत्पादन, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक अवसंरचना में निवेश संभावनाओं पर फोकस रहेगा। डिजिटल तकनीक से जुड़े विमर्शों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल गवर्नेंस और टेक्नोलॉजी-आधारित समाधानों के जरिए प्रशासन और सेवाओं को सशक्त बनाने के राज्य के अनुभव साझा किए जाएंगे।

पर्यटन, स्वास्थ्य और मानव विकास से निवेश के नए अवसर
Madhya Pradesh वैश्विक पर्यटन सत्रों में मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, जैव-विविधता, अनुभव-आधारित पर्यटन और कनेक्टिविटी को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने रखा जाएगा। साथ ही सतत पर्यटन विकास और स्थानीय समुदायों की भागीदारी पर आधारित मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा।
स्वास्थ्य और सामाजिक अवसंरचना से जुड़े सत्रों में प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, तकनीक-सहायित स्वास्थ्य सेवाएं और मानव-केंद्रित विकास मॉडल पर राज्य का दृष्टिकोण सामने आएगा। दावोस में होने वाली गोलमेज बैठकों और वन-टू-वन संवादों के जरिए निवेश, तकनीक हस्तांतरण और रणनीतिक साझेदारी के ठोस अवसर सृजित होने की संभावना है।
यह सहभागिता मध्यप्रदेश को एक भरोसेमंद, दूरदर्शी और वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
Read this: Uttarakhand : किसानों के लिए राहत की खबर: आवारा पशु पालने पर हर माह 12 हजार रुपये तक देगी सरकार





