राजस्थान: बाड़मेर में कलेक्टर साहिबा उस वक्त परेशान हो उठी, जब एक व्यक्ति ने अजब ही डिमांड कर दी। दरअसल व्यक्ति ने कलेक्टर साहिबा से कहा कि उसे गांव के लिए आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर दें। सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी भी सन्न रह गए। दरअसल बाड़मेर में आईएएस टॉपर टीना डाबी पदस्थ है। रात्रि चैपाल के वक्त एक व्यक्ति आया उसने अपनी फरियाद कलेक्टर के सामने रखी। व्यक्ति ने कहा कि उसके घर के आने-जाने का रास्ता बंद है जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उसे प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर दिया जाए। यह सुनकर कलेक्टर टीना डाबी ने तुरंत एसडीएम को निर्देश दिए और रास्ते को दुरूस्त करने का आदेश दिया।
शख्स ने टीना डाबी से की डेलीकॉप्टर की मांग
राजस्थान के बाड़मेर में यूपीएससी टॉपर और जिलाधिकारी टीना डाबी उस समय हैरान रह गईं जब जन सुनवाई में एक एक ग्रामीण ने उनके सामने हेलीकॉप्टर की डिमांड कर दी है। दरअसलए कलेक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान एक फरियादी ने उसके घर के लिए आने.जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण प्रशासन से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था किए जाने की मांग की। व्यक्ति की लिखित शिकायत और मांग से वहां मौजूद कलेक्टर टीना डाबी और अन्य अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए हालांकि अधिकारियों ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
घर जाने का रास्ता बंद होने से परेशान है मांगीलाल
जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने कहा कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने.जाने का रास्ता ही नहीं बचा है। बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने। इस दौरान मांगीलाल की हेलीकॉप्टर की मांग सुनकर टीना डाबी पहले तो एक पल के लिए चौंक गईं। फिर उन्होंने शख्स की समस्या को समझा।
एसडीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश
डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने बुधवार को मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश दिया।
निवेशकों को आकर्षित करने औद्योगिक नीति में मौजूद है विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव…यह भी पढ़े
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती! जूनियर क्लर्क पद के लिए ऐसे करें आवेदन