बहन मायावती के मुंह से योगी सरकार की तारीफ के क्या मायने ?
by: vijay nandan
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल, अंबेडकर मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली बसपा के लिए एक बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित बिहार, पंजाब, हरियाणा और कई अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में समर्थक पहुंचे। अपने संबोधन में मायावती ने सपा, कांग्रेस और बीजेपी सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन दलों को जातिवादी राजनीति करने वाला करार दिया, लेकिन इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की ईमानदार कार्यशैली की भी सराहना की।
मायावती ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की आभारी हूं। इस सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थल पर आने वाले पर्यटकों के टिकट से प्राप्त राशि को पूर्ववर्ती सपा सरकार की तरह दबाया नहीं, बल्कि हमारे आग्रह पर स्मारक की मरम्मत और रखरखाव में उपयोग किया। योगी सरकार ने वादा किया कि यह पैसा किसी अन्य कार्य में नहीं लगाया जाएगा और उसने अपने वादे को निभाया।”
#WATCH | Lucknow, UP: On the death anniversary of party Founder Kanshi Ram, BSP chief Mayawati says, "…You have come to the Kanshi Ram Memorial, built during BSP regime, to pay tributes to him. Parts of this memorial were not repaired on time and due to that, you were not able… pic.twitter.com/2cm94J2hCO
— ANI (@ANI) October 9, 2025
सपा के PDA नारे को बताया “खोखला”
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का PDA (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) नारा पूरी तरह “ढोंग और दिखावा” है। उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बीजेपी जैसे दल सत्ता से बाहर होने पर ही दलितों और पिछड़ों की बात करते हैं।
“जब चुनाव आते हैं, तो ये सभी दल अंदरखाने एकजुट होकर बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश करते हैं, ताकि बहुजन समाज पार्टी सत्ता में न लौट सके।”
बसपा की एकजुटता पर दिया जोर
मायावती ने अपने समर्थकों से कहा कि बसपा ही वह एकमात्र पार्टी है जो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की विचारधारा पर काम करती है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर बसपा को मजबूत करें, ताकि दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के अधिकार सुरक्षित रह सकें। यह रैली बसपा के चुनावी अभियान की बड़ी शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें मायावती ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी साँठगाँठ है जारी
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 9, 2025
इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी
सपा चीफ अखिलेश यादव ने मायावती के योगी सरकार के आभारी वाले बयान पर कहा कि उनकी अंदरूनी साँठगाँठ है इसलिए वह आभारी हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“क्योंकि उनकी अंदरूनी साँठगाँठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी.
योगी सरकार की मंत्री का रिएक्शन
उन्नाव में शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार के उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता है और इस पर पूरा उत्तर प्रदेश गर्व कर सकता है।
क्या बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के संस्थापक काशीराम की पुण्यतिथि पर भारी भीड़ जुटाकर 2027 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके साथ ही राज्य सरकार यानि योगी सरकार की खामियां गिनाने की बजाय उसकी तारीफ करना क्या संकेत देता है। राजनीतिक गलियारों में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं।





