Isa Ahmad
REPORT- VIKAS GUPTA
थाना ईसानगर क्षेत्र के रंजीतगंज पुल पर मंगलवार रात करीब 8 बजे हुए भयानक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। NH-730 पर निजी बस और डग्गामार ट्रैवलर बस की आमने-सामने भिड़ंत में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल कई यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा
मंगलवार शाम मनोना धाम, बरेली से श्रावस्ती जा रही निजी बस (UP 17 T 3958) बहराइच की ओर से आ रही ट्रैवलर (HP 01 AB 7779) से रंजीतगंज पुल पर जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल यात्री
हादसे में नेपाल और आसपास के जिलों के कुल 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। इनमें प्रशांत डांगी (16), संगीता (42), सुदिपुन (22), चंपा (21), धनमाया (45), चीजली (60), राम बहादुर, दीपा (30), जलवर्षा (55), जयवर्षा (60), आरती (25), रामावती (55), उमाकांत (30) सहित तीन अज्ञात नेपाल निवासी शामिल थे। सभी को CHC धौरहरा और खमरिया में भर्ती किया गया।
तीनों मौतें ऐसे हुईं
खमरिया केंद्र में भर्ती गंभीर रूप से घायल नेपाल निवासी महिला आशा (30) की इलाज के दौरान सबसे पहले मौत हुई।
बुधवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दो और घायलों—दीपा (30), निवासी नेपाल और जयवर्षा (60), निवासी श्रावस्ती ने दम तोड़ दिया।
गंभीर हालत में रेफर
जिला अस्पताल ओयल से 10 वर्षीय अज्ञात बालक, मोना (38) निवासी शिमला तथा माया (26) निवासी नेपाल को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस का बयान
थाना अध्यक्ष ईसानगर निर्मल कुमार तिवारी ने बताया कि “हादसा अत्यंत गंभीर था। मृतकों की संख्या तीन हो चुकी है। कई गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।”





