खबर उत्तरप्रदेश के कानपुर ज़िले से है। जहां दहेज प्रताणना का मामला सामने आया है। जिले में एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को इतने जख्म दिए कि उसकी जिंदगी बद से बदतर हो गई। बताया जा रहा है कि, 10 लाख रुपये न मिलने पर पति और ससुराल वालों ने एक विवाहिता के साथ जानवर जैसा व्यवहार किया। उसके पैरों को जलती सिगरेट से जलाया गया और ज़ख्म सूखने पर कई बार उन्हें ताज़ा किया गया। पति ने गर्भवती होने के दौरान पत्नी के पेट में लात-घूंसे भी मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पति समेत पांच ससुराल वालों पर बेकरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जनवरी 2023 मे हुई थी शादी
बेकनगंज निवासी युवती की शादी शुक्लागंज के मनोहर नगर निवासी युवक से 26 जनवरी 2023 में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालीजन अलमारी का कारोबार करने के नाम पर 10 लाख रुपयों की मांग करने लगे। रुपये न देने पर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाने लगा।
देवर करता था दुष्कर्म का प्रयास
जलती सिगरेट उनके पैरों में पति दागकर जख्म देते थे। दर्द से चीखने चिल्लाने पर उसे सब मिलकर बेरहमी से पीटते थे। आरोप है कि अकेला पाकर देवर दुष्कर्म करने तक का प्रयास कर चुका है। विरोध पर पूरा घर प्रताड़ित करता था।
लात घूसों से पीटा
गर्भवती होने पर मार्च 2024 को उसके लात-घूसों से पीटा गया, जिससे उसका गर्भपात हो गया था। मायके वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद पिता ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में थाना प्रभारी माेहम्मद मतीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर पुलिस ने काटा चालान
कानपुर। यातायात पुलिस ने जनवरी माह में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की। इस दौरान विशेषकर उल्टी दिशा और तीन सवारी वाले वाहनों का चालान किया गया। डीसीपी यातायात रवीन्द्र कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस ने उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने वाले 305 वाहनों का चालान किया, वहीं 141 वाहन चालकों का चालान दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर किया गया।
एचएसआरपी की नंबर प्लेट न होने की वजह से भी 30 वाहनों का चालान हुआ। इसके अलवा बिना हेलमेट वाहन चलाने, सीट बेल्ट न लगाने, नो पार्किंग आदि यातायात नियमों को तोड़ने वाले 560 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। वहीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में टीआइ दक्षिण जोन (द्वितीय) द्वारा थाना साढ़ के बरीगांव-भीतरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में स्थानीय ग्रामवासियों, मेडिकल स्टाफ, स्कूल स्टाफ आदि को यातायात नियमों, आपातकालीन देखभाल, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकरी दी।