Mohit Jain
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने करियर का ध्यान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर केंद्रित करना चाहते हैं। विलियमसन पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2024 में खेला था।
विलियमसन बोले: “अब आगे बढ़ने का सही समय”

अपने रिटायरमेंट पर बात करते हुए विलियमसन ने कहा, “टी20 क्रिकेट से हटने का यह सही समय है। मैं इस फॉर्मेट में मिली यादों और अनुभवों के लिए बेहद आभारी हूं। अब अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को मौका देने का समय है।” उन्होंने आगे कहा कि मिचेल सेंटनर एक शानदार कप्तान हैं और टीम को नई दिशा देने में सक्षम हैं।
शानदार टी20 करियर
केन विलियमसन ने 2011 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 93 मैचों में 2575 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा। भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 से विदाई ले ली हो, लेकिन वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

कप्तानी में न्यूज़ीलैंड को दिलाई ऐतिहासिक सफलताएं
विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 75 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 39 मुकाबले जीते। उनकी कप्तानी में ही न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल और 2016 व 2022 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, 2021 के फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट के प्रति समर्पण बरकरार
विलियमसन ने कहा कि वह न्यूजीलैंड क्रिकेट से जुड़े रहेंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करते रहेंगे। उन्होंने कहा “मुझे इस टीम और देश की बहुत परवाह है, और मैं हमेशा इस यात्रा का हिस्सा बना रहूंगा।”





