BY: MOHIT JAIN
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 24 दिन पूरे कर चुकी है। शुरुआती हफ्तों में फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब इसकी कमाई में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस फिल्म ने अब तक 112 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 24वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
विदेश में भी रही ठीक-ठाक कमाई
ओवरसीज मार्केट में जॉली एलएलबी 3 ने अब तक 29.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल मिलाकर 164.50 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपए बताया गया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि फिल्म ने अपना बजट कवर कर लिया है। हालांकि, 200 करोड़ तक पहुंचना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।
कांतारा चैप्टर 1 ने भी जमाया दबदबा

वहीं, कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कमाल कर रही है। इस वीकेंड में फिल्म ने करीब 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। भारत में इस फिल्म की कमाई अब 478.98 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। कांतारा की धमाकेदार सफलता के बीच जॉली एलएलबी 3 के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल दिख रही है।
आगे की राह चुनौतीपूर्ण
आने वाले हफ्तों में और भी फिल्में रिलीज़ होंगी और कांतारा चैप्टर 1 का लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा। ऐसे में जॉली एलएलबी 3 के लिए दर्शकों को आकर्षित करना चुनौतीपूर्ण रहेगा।