BY
Yoganand Shrivastava
jaipur news: बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक राजा हसन ने जयपुर में राजस्थानी फिल्म ऑफलाइन के पहले गीत ‘चढ़ गई’ का औपचारिक विमोचन किया। यह गीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ऑफलाइन का हिस्सा है, जिसमें क्रिकेट विशेषज्ञ और अभिनेता जावेद खान अहम भूमिका में नजर आएंगे।
खास कार्यक्रम में कलाकारों ने किया प्रदर्शन
मानसरोवर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान राजा हसन और फिल्म की पूरी टीम ने गीत पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
पूर्व क्रिकेटर ने किया गीत रिलीज
गीत का लोकार्पण पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी यूनुस खान ने किया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेहमानों में खासा जोश देखने को मिला।
निर्माण टीम रही मौजूद
कार्यक्रम में अभिनेता एवं गायक जावेद खान, गायक राजा हसन और फिल्म के लेखक व निर्देशक विजय सुथार मौजूद रहे। सभी ने गीत और फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
तय तारीख से पहले हुआ रिलीज
राजा हसन ने बताया कि यह गीत पहले इकतीस दिसंबर को जारी किया जाना था, लेकिन दर्शकों को नए साल से पहले ही आनंद देने के उद्देश्य से इसे पहले रिलीज कर दिया गया।
पार्टी गीत के रूप में तैयार किया गया संगीत
गीत का संगीत डीजे भराली ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल विजय सुथार ने लिखे हैं। यह एक उत्साह से भरा पार्टी गीत है, जो राजस्थानी संगीत को नया अंदाज देता है।
जावेद खान ने बताया खास तोहफा
अभिनेता जावेद खान ने कहा कि यह गीत उनके जन्मदिन के अवसर पर दर्शकों के लिए एक विशेष उपहार है। उन्होंने लोगों से फिल्म और गीत को भरपूर समर्थन देने की अपील की।
पहले भी चर्चा में रहे राजा हसन
हाल ही में राजा हसन का गाया गीत सकल बन काफी लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद से ही फिल्म ऑफलाइन को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।
फिल्म में नजर आएंगे कई दिग्गज कलाकार
फिल्म में खलनायक की भूमिका में सुदेश बेरी दिखाई देंगे। अन्य प्रमुख कलाकारों में नीलू वाघेला, गुलशन पांडे, करण मान, मुख्य अभिनेत्री हीना ठाकुर, वैष्णवी सिंह, रिया सैनी, तनु राणा, मधु, आरिफ खान, नितीश, ऋतू कांवट सहित कई कलाकार शामिल हैं।
तकनीकी टीम की अहम भूमिका
फिल्म की कोरियोग्राफी पप्पू मालू ने की है। वहीं परिधान, मेकअप और निर्देशन सहयोग में कई अनुभवी कलाकारों ने योगदान दिया है।
रिलीज डेट तय
राजस्थानी फिल्म ऑफलाइन आगामी सत्ताइस मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।





