जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बस में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग और भड़क गई।
ग्रामीणों ने बचाई जानें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में आग लगते ही कई धमाके सुनाई दिए, जो सिलेंडर फटने से हुए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आग इतनी तेज थी कि बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

घायलों को जयपुर रैफर, जिला प्रशासन मौके पर
गंभीर रूप से झुलसे 5 लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और ग्रामीण एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचे। शाहपुरा उप जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर बुलवाई गई।
जयपुर के मनोहरपुर में हुए बस हादसे पर राज्यपाल की शोक संवेदना
राज्यपाल हरिओम बागड़े ने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है, उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
जयपुर के मनोहरपुर में हुई भीषण बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दे दिए गए हैं।”
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें।”
जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 28, 2025
प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
बीते दिनों हुए बड़े बस हादसे
14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 27 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
24 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक एसी बस बाइक से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग भड़क उठी। इस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 19 यात्री समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
25 अक्टूबर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार रात शिवपुरी के पिछोर से इंदौर जा रही बस में आग लग गई। पूरी बस जलकर खाक हो गई, हालांकि चालक और एक पुलिसकर्मी की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।
26 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती एसी बस का टायर फट गया। इसके बाद बस में आग लग गई, लेकिन 70 यात्री बाल-बाल बच गए। सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई।





